11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं धंसी सड़क, कहीं सर्विस रोड जानलेवा

लापरवाही. एनएच पर सुहाने सफर की उम्मीद पर लग रहा ग्रहण गोपालगंज : एनएच 28 पर फर्राटेदार एवं सुहाने सफर की उम्मीद में कई चौराहे का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है़ हाइवे निर्माण मे निर्माण घोटाले में कहीं सड़क धंस गया तो कहीं सर्विस रोड जानलेवा बन गया है़ वर्ष 2007 में इस्ट-वेस्ट […]

लापरवाही. एनएच पर सुहाने सफर की उम्मीद पर लग रहा ग्रहण

गोपालगंज : एनएच 28 पर फर्राटेदार एवं सुहाने सफर की उम्मीद में कई चौराहे का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है़ हाइवे निर्माण मे निर्माण घोटाले में कहीं सड़क धंस गया तो कहीं सर्विस रोड जानलेवा बन गया है़ वर्ष 2007 में इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर योजना के तहत एनएच 28 को फोरलेन करने का काम शुरू हुआ़ चार वर्षों के बाद निर्माण कंपनी पीसीएल काम अधूरा छोड़ कर फरार हो गयी़ कंपनी पर बड़ी राशि घोटाले की जांच अभी चल रही है़
इस दौरान सोनबरसा से लेकर डुमरिया सेतु तक हाइवे का अधूरा निर्माण कई जगह पर जानलेवा बन गया है़ बढ़ेया और महम्मदपुर में फ्लाइओवर बना, लेकिन विगत छह साल से सर्विस रोड नहीं बन पाया है. नतीजा यह है कि बरसात में इन चौराहों पर पहुंचना कठिन हो गया है़ सर्विस रोड में बने बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं. उधर, डुमरिया सेतु जर्जर हालत में पहुंच चुका है़ टूटी रेलिंग यात्रियों में खौफ पैदा करती है. सोनबरसा से लेकर डुमरिया तक हाइवे लगभग तीन किमी से अधिक दूरी में धंस चुका है, जो कभी भी बड़े खतरे का गवाह बन सकता है़
हाइवे निर्माण में घोटाले से बिगड़े हालात, एनएच 28 के किनारे कई चौराहे खो रहे अस्तित्व
क्या कहता है एनएचएआइ
सर्विस रोड के लिए पूर्व में ही राशि आरसीडी को आवंटित कर दी गयी है़ हाइवे के अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए प्राक्कलन तैयार हो गया है़ जल्द ही टेंडर होनेवाला है़
मनोज कुमार पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ
बढ़ेया मोड़ और महम्मदपुर मोड़ पर सर्विस रोड निर्माण का जिम्मा आरएनटीसी को है़ सर्विस रोड निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है़ इस सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
रेयान, कार्य अभियंता, एनएच, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें