19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के डंक से लड़ने को विभाग अलर्ट

बिहारशरीफ : बारिश का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में लोगों को जलजनित से लेकर मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. इसी मौसम में अमूमन तौर पर डेंगू मच्छर का प्रकोप भी एक तरह से सक्रिय हो जाता है. जरा सी लापरवाही बरतने पर डेंगू के […]

बिहारशरीफ : बारिश का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में लोगों को जलजनित से लेकर मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. इसी मौसम में अमूमन तौर पर डेंगू मच्छर का प्रकोप भी एक तरह से सक्रिय हो जाता है. जरा सी लापरवाही बरतने पर डेंगू के डंक की चपेट में आ सकते हैं. बरसात के मौसम में डेंगू के डंक मारने की आशंका बढ़ जाती है. अतएव सेहत के प्रति हमेशा लोगों को सजग रहने की सख्त जरूरत है.

डेंगू को लेकर विभाग भी है अलर्ट:

बरसात के समय में डेंगू मच्छर से बचाव को लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह से सजग हो गया है. इससे निबटने की मुकम्मल तैयारी में विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं, ताकि इसके संदिग्ध मरीजों की पहचान होने की स्थिति में उससे से आसानी से निबटा जा सके. यानी कि संदिग्ध रोगियों के चिह्नित होने पर सहज रूप से चिकित्सा सेवा संक्रमित लोगों को उपलब्ध करायी जा सके. हालांकि अभी तक जिले में डेंगू के एक भी संदिग्ध या कंफर्म मरीज सामने नहीं आयें हैं. बावजूद विभाग अभी से ही इससे निबटने की मुकम्मल तैयारी करने में लगा है.

जिले के अस्पतालों को सजग रहने की हिदायत: डेंगू को लेकर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडलीय अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षकों को अलर्ट रहने की हिदायत जिला मलेरिया पदाधिकारी ने दी है. संदिग्ध मरीज मिलने पर इसकी सूचना अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य जांच कर जांच रिपोर्ट में यदि बीमारी की पुष्टि होती है तो तुरंत उसकी चिकित्सा शुरू कर दी जाये.

चिकनगुनिया को लेकर भी सजगता: डेंगू से ही मिलती जुलती बीमारी चिकनगुनिया को भी लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग सजगता बरतने के लिए जिले के प्रभारियों को अलर्ट जारी किया है. यदि जिले के किसी भी प्रखंड क्षेत्र में इसके मरीज सामने आते हैं तो इसकी सूचना भी प्रभारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

डेंगू व चिकनगुनिया बुखार एडिज मच्छर काटने से होता है. इससे निबटने की मुकम्मल तैयारी की गयी है. रोगों के लक्षण व बचाव की जानकारी देने के लिए हरेक अस्पताल के प्रभारी को प्रचार सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. हरेक अस्पताल में इसकी चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है. प्रभारियों को सजग रहने को कहा गया है. रोगी मिलने पर उसका तुरंत इलाज करने को कहा गया है.

डॉ रवींद्र कुमार, जिला वेक्टर वॉर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी,नालंदा

डेंगू के लक्षण

बदन दर्द, तेज बुखार, सर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द व त्वचा पर लाल धब्बा, नाक, मसूढ़ों या उल्टी से रक्त आना व काला पैखाना होना.

चिकनगुनिया के लक्षण

सर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द व सूजन तथा लाल धब्बा

बीमारी से बचाव के लिए सजगता

दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल

मच्छर भगाने वाली दवा/क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें

पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहने

घर एवं सभी कमरों को साफ-सुथरा एवं हवादार बनायें रखें

टूटे-फूटे बरतन, कूलर, एसी ‌‌फ्रिज में पानी न जमने दें

पानी टंकी व घर के अंदर व आसपास में जलजमाव न होने दें

गमला, फूलदान आदि का पानी हर दूसरे दिन बदलें

जलजमाव वाले जगहों पर कीटनाशी व केरोसिन तेल का करें छिड़काव

बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

समय पर उपचार कराने से डेंगू व चिकनगुनिया बुखार पूर्णत: ठीक हो जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें