सीतामढ़ी : पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद पूरा शहर हीं जलजमाव की गिरफ्त में है. शहर के तमाम वार्ड जल जमाव की गिरफ्त में है. समाज के तमाम वर्ग के लोग परेशान है. जलजमाव से उत्पन्न परेशानी में सीतामढ़ी शहर के वार्ड एक के लोग भी घिरे है. मूल रुप से नया टोला व फुलमत नगर को समेटे वार्ड एक में भी बारिश का पानी तबाहीं का सबब बन गया है. एक ओर जहां पूरा इलाका जलजमाव से घिरा है, वहीं दूसरी ओर मोहल्ले में चचरी की तस्वीर दिख रहीं है. जलजमाव से लोग हो रहे पानी-पानी हो रहे है.
एक तरफ बारिश के पानी से उत्पन्न परेशानी है तो दूसरी ओर मोहल्ले में पेयजल के लिए कोहराम मचा हुआ है. बारिश के पानी में चापाकल के डूब जाने से पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. लोग लंबी दूरी तय कर पानी लाते है तब जाकर भोजन बनता है. स्नान पर भी आफत उत्पन्न हो गया है. जलजमाव के चलते लोग बीमार पड़ने लगे है. बच्चों व वृद्धों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चुनौती बन गया है. वजह जलजमाव ने मोहल्ले से निकलने वाले तमाम रास्ते बंद कर दिये है. हालांकि लोग अब चचरी बना कर आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे है.