नगर निकाय चुनाव के पूर्व होगा परिसीमन, होंगे वार्ड गठित
Advertisement
सरायकेला में एक वार्ड बढ़ेगा
नगर निकाय चुनाव के पूर्व होगा परिसीमन, होंगे वार्ड गठित आदित्यपुर में भी चार नये वार्ड बनेंगे सरायकेला : नगर निकाय चुनाव भले ही छह माह बाद है, लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जनसंख्या के आधार पर वार्ड का पुनर्गठन करने को कहा गया है. इस संबंध में […]
आदित्यपुर में भी चार नये वार्ड बनेंगे
सरायकेला : नगर निकाय चुनाव भले ही छह माह बाद है, लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जनसंख्या के आधार पर वार्ड का पुनर्गठन करने को कहा गया है. इस संबंध में नगर विकास विभाग ने वार्डों का परिसीमन करने के लिए पत्र लिखा है. सरकारी निर्देश के आलोक में जिला के दो नगर निकाय सरायकेला नगर पंचायत में एक एवं आदित्यपुर नगर निगम में चार वार्ड अधिक होंगे. वार्डों के परिसीमन को लेकर उपायुक्त ने सरायकेला व आदित्यपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर इस पर पहल शुरू करने का निर्देश दिया है.
पत्र के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार जिन नगर निकाय की जनसंख्या 12000 है, वहां दस वार्ड होंगे. उससे अधिक होने पर वार्डों की संख्या में इजाफा होगा. वर्ष 2011 की जनगणना की अनुसार सरायकेला नगर पंचायत में 12 हजार से अधिक जनसंख्या है. इसके मद्देनजर यहां एक अतिरिक्त वार्ड का गठन होगा, जबकि आदित्यपुर में डेढ़ लाख से अधिक जनसंख्या होने के कारण चार अतिरिक्त वार्डों का गठन किया जायेगा. पत्र में नगर निकाय चुनाव के पूर्व ही वार्ड का गठन पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement