महुलडीह. झामुमो का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला, चंपई ने कहा
Advertisement
आदिवासी विरुद्ध काम कर रही सरकार
महुलडीह. झामुमो का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला, चंपई ने कहा झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के विपरीत बनायी स्थानीय नीति महुलडीह/ नरवा : झारखंड की भाजपा सरकार अपने 1000 दिन के कार्यकाल में आदिवासी-मूलवासी की भावना के विरुद्ध कार्य कर रही है. यह बात रविवार को विधायक सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई सोरेन ने कही. […]
झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के विपरीत बनायी स्थानीय नीति
महुलडीह/ नरवा : झारखंड की भाजपा सरकार अपने 1000 दिन के कार्यकाल में आदिवासी-मूलवासी की भावना के विरुद्ध कार्य कर रही है. यह बात रविवार को विधायक सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई सोरेन ने कही. वह सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के महुलडीह सामुदायिक भवन मैदान में झामुमो द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के विपरीत स्थानीय नीति बनायी है. यह स्थानीय नीति बाहर से आये लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनायी गयी है.
इसी तरह सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन कर झारखंडियों की जमीन मुट्ठी भर पूंजीपतियों को सौंप कर यहां के लोगों को विस्थापित बनाने पर सरकार तुली है. उन्होंने कहा कि यहां पहले भी बड़ी-बड़ी कंपनियां, चांडिल डैम आदि बनाने से अनेक लोग विस्थापित हुए. आज वे विस्थापित कहां है, इसका आंकड़ा भी सरकार के पास नहीं है. उन्होंने डोभा योजना को झारखंडियों के अहित वाली योजना करार दिया.
इस अवसर पर झामुमो जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान, जिला उपाध्यक्ष गुनधार, युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, जयकान पंचायत के मुखिया सोमाय हेंब्रम, जिप सदस्य शिमाल सोरेन ने भी संबोधित किया. मौके पर झामुमो कार्यकर्ता के अलावा आस-पास के चार पंचायत के महिला व पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement