नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एक बस हादसे में अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने पर शोक जताया. रामबन जिले के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज श्रद्धालुओं से भरी एक बस के एक खड्ढ में गिरने से कम से कम 16 श्रद्धालुओं मारे गये और कई अन्य घायल हो गये. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में बस हादसे के कारण अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने को लेकर बहुत दुखी हूं. मैं मृत लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ जबकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यातियों की मौत होने के बाद आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हालात का जायजा लिया.
अधिकारियों ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को बस दुर्घटना और जारी बचाव अभियान के बारे में अवगत कराया. यह दुर्घटना जम्मू कश्मीर के रामबन में हुई. महबूबा ने सिंह को बताया कि घायलों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
सरकार ने बस में सफर कर रहे तीर्थयात्रियों के बारे में जांच के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की है. हेल्पलाइन नंबर 091-2560401 और 0191-2542000 है. गृह मंत्री ने राज्यपाल से भी टेलीफोन पर बात की, जो दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि वोहरा ने भी उन्हें हालात से अवगत कराया.
गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले अमरनाथ यात्रियों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं.’ अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के पीडति अलग – अलग राज्यों से हैं. गौरतलब है कि आज दोपहर बाद जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक बस फिसल कर एक गहरे नाले में गिर गयी जिससे उसमें सवार कम से कम 16 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गयी जबकि करीब 30 अन्य घायल हो गये.