नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गौ रक्षा के नाम पर कानून तोड़ने वालों को चेतावनी दी और राज्यों से इनके खिलाफ सख्त कार्वाई करने को कहा. प्रधानमंत्री ने सचेत किया कि ऐसी घटनाओं को राजनीतिक या साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि संसद सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘ गौ रक्षा के नाम पर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सभी सरकारों (राज्य) को सख्त कार्वाई करनी चाहिए. ‘
कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि अनेकों हिन्दुओं का मत है कि गौ माता जैसी हैं लेकिन यह किसी को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देता है और राज्य सरकारों को कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्वाई करनी चाहिए.
गौ रक्षा के नाम पर मारपीट की घटनाओं को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर प्रहार करते रहे हैं जिन घटनाओं में मुसलमानों और दलितों को निशाना बनाये जाने की रिपोर्ट सामने आई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिये कल मतदान है और इस बारे में उम्मीदवार को लेकर आमसहमति बनती तो अच्छा होता.