19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक स्कूल, दो प्राचार्य, नहीं दे रहे छात्रों को इंटर का मार्कशीट

पटना. स्कूल है एक, लेकिन प्राचार्य दो हैं. ये दोनाें प्राचार्य आपस में लड़ रहे हैं और इसका खामियाजा स्कूल के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. यह स्थिति दयानंद बालक और दयानंद बालिका उच्च विद्यालय में है. इन दोनों स्कूलों में दो-दो प्राचार्य हैं. इंटर की मार्कशीट पिछले दस दिनों से आकर दोनों स्कूलों […]

पटना. स्कूल है एक, लेकिन प्राचार्य दो हैं. ये दोनाें प्राचार्य आपस में लड़ रहे हैं और इसका खामियाजा स्कूल के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. यह स्थिति दयानंद बालक और दयानंद बालिका उच्च विद्यालय में है. इन दोनों स्कूलों में दो-दो प्राचार्य हैं. इंटर की मार्कशीट पिछले दस दिनों से आकर दोनों स्कूलों में रखी हुई है, लेकिन अभी तक छात्रों को वितरित नहीं की गयी है.

परेशान छात्र अब जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच रहे हैं. दोनों स्कूलों को मिला कर करीब 500 बच्चे पढ़ते हैं. इन दोनों प्राचार्यों की लड़ाई जिला शिक्षा कार्यालय के पास पहुंची. चूंकि मामला छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, तो जिला शिक्षा कार्यालय ने विद्यालय अवर निरीक्षक देव शरण प्रसाद को छात्रों के बीच मार्कशीट वितरण की जिम्मेवारी दी है. सोमवार काे मार्कशीट विद्यालय परिसर में वितरित किये जायेंगे.

टीसी पर दोनों ही प्राचार्य कर रहे हस्ताक्षर : एक ही स्कूल के टीसी पर अलग-अलग प्राचार्य का हस्ताक्षर हो रहा है. छात्र जिस प्राचार्य के पास पहुुंचते हैं, वही टीसी पर हस्ताक्षर करके दे रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय की मानें, तो दो प्राचार्य गणेश कुमार और संतोष कुमार हैं. दोनों ही प्राचार्य अपने-अपने हस्ताक्षर से टीसी दे रहे हैं. इससे एक ही विद्यालय के टीसी पर अलग-अलग हस्ताक्षर हो रहे हैं. विद्यालय में दो गुट बन गये हैं. दोनों ही गुटों ने विद्यालय में अपनी-अपनी प्रबंधन समिति का गठन कर लिया है.
स्कूलों के आपसी विवाद के कारण छात्रों का भविष्य अधर में है. मार्कशीट नहीं मिलने के कारण छात्र नामांकन नहीं ले पा रहे हैं. मार्कशीट तो डीइओ कार्यालय द्वारा वितरण करवा दी जायेगी. लेकिन टीसी में हस्ताक्षर प्राचार्य का होता है. किस प्राचार्य को होगा, इसको लेकर कोई गाइड लाइन विभाग की ओर से नहीं मिल पायी है.
ठाकुर मनोरंजन प्रसाद, डीइओ,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें