रांची; कोतवाली थाना में शनिवार को पुलिस में चालक हवलदार नरेश कुमार ने जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पवन सिंह, उसके पुत्र अमन और भतीजा सूरज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार नरेश कुमार आड्रे हाउस क्वार्टर नंबर बी-सात में रहते हैं. वह शनिवार को अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ कर वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही वह पुलिसकर्मी पवन सिंह के क्वार्टर के पास पहुंचे, उसने नरेश पर डंडा से हमला कर दिया. नरेश कुमार को बचाने पहुंची पत्नी और बेटी के साथ भी पवन सिंह, उसके पुत्र अमन और सूरज ने मारपीट की. पत्नी और बेटी के साथ आरोपियों ने छेड़खानी भी की. विरोध करने पर नरेश कुमार को आरोपियों ने गला दबा कर मारने का प्रयास किया.
नरेश कुमार का आरोप है कि घायल अवस्था में पवन सिंह ने उसे अपने कुत्ते से भी कटवाया. नरेश कुमार पूर्व में आरोपियों के खिलाफ 12 जुलाई को मारपीट के आरोप में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं. कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आरोपी पवन सिंह सिपाही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.