भागलपुर : नाथनगर राघोपुर पंचायत के शाहपुर महादलित टोले में ग्रामीणों ने इस वर्ष खुद ही सड़क का निर्माण कर लिया. चंपानगर स्थित अबीर मिश्र लेन में स्थानीय लोगों ने खुद ही एक छोटी पुलिया बना ली. दूसरी ओर नाथनगर स्थित जैन मंदिर रोड पर पिछले करीब डेढ़ वर्ष से नाला जाम है. सड़क पर कीचड़, जलजमाव व दुर्गंध से बड़ी आबादी परेशान है. जैन मंदिर के श्रद्धालु भी आहत हैं और आज भी इंतजार इस बात का है कि नगर निगम प्रशासन नाला बना देगा. नाले के निर्माण में करीब तीन करोड़ की लागत आयेगी.
Advertisement
उन्हें किसी पर एतबार नहीं, इन्हें किसका इंतजार
भागलपुर : नाथनगर राघोपुर पंचायत के शाहपुर महादलित टोले में ग्रामीणों ने इस वर्ष खुद ही सड़क का निर्माण कर लिया. चंपानगर स्थित अबीर मिश्र लेन में स्थानीय लोगों ने खुद ही एक छोटी पुलिया बना ली. दूसरी ओर नाथनगर स्थित जैन मंदिर रोड पर पिछले करीब डेढ़ वर्ष से नाला जाम है. सड़क पर […]
घटना : चंपानगर सरदारपुर अबीर मिश्रा लेन जामा मसजिद के पास तीन दिनों से मूसलधार बारिश हो रही थी. मसजिद के आगे रोड पर नाला-पुलिया बहुत दिनों से टूटे पड़े थे. राहगीर गिर कर घायल हो जाते थे. नाले के ओवर फ्लो से परेशानी खड़ी हो गयी. स्थानीय लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सीमेंट, छड़ और बालू मंगवाया और नाला-पुलिया बनाने में लग गये.
घटना : राघोपुर पंचायत के शाहपुर महादलित टोले के ग्रामीण कई वर्षों से नाथनगर प्रखंड के अधिकारियों के पास जाते रहे, लेकिन सड़क निर्माण के प्रति अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा. आखिरकार ग्रामीणों ने खुद ही कुदाल उठा मिट्टी भर सड़क का निर्माण कर लिया. महादलित टोले के लोगों ने खुद की जमीन देने की बात अधिकारियों से कही थी, लेकिन अनसुना कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement