9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब का धंधेबाज और ट्रक चालक इंदौर से गिरफ्तार

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के पास पिछले साल 19 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक से बरामद की गयी शराब के कारोबारी सह ट्रक के मालिक राजेंद्र सिंह और चालक जितेंद्र सिंह को रंगरा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष एके आजाद के नेतृत्व में मध्यप्रदेष के इंदौर से गिरफ्तार किया है. मुरली चौक […]

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के पास पिछले साल 19 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक से बरामद की गयी शराब के कारोबारी सह ट्रक के मालिक राजेंद्र सिंह और चालक जितेंद्र सिंह को रंगरा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष एके आजाद के नेतृत्व में मध्यप्रदेष के इंदौर से गिरफ्तार किया है. मुरली चौक पर ट्रक सड़क किनारे पानी में गिर गया था.

चालक और शराब का धंधेबाज मौके से भाग गये थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने 22 सौ बोतल शराब बरामद की थी. ट्रक पर चावल की बोरियां लदी थीं, जिनके बीच छिपा कर शराब ले जायी जा रही थी.

थाना प्रभारी ने बताया कि भारी मात्रा में शराब कहां ले जायी जा रही थी, इसके लिए दोनों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि नवगछिया और आसपास के क्षेत्र में लगातार शराब कारोबारी अपने पैर पसारते जा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकल से शराब पहुंचने जा रहे दो युवक रांगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास दुर्घटना के शिकार हो गये थे. एक युवक मोटरसाइकिल में आग लगने से जल कर मर गया था.
दूसरे की अस्पताल में मौत हो गयी थी. पूर्णिया के रस्ते एनएच 31 होते हुए भरी मात्रा में शराब की खेप इधर से उधर की जा रही है. यही नहीं नवगछिया सहित आस पास के इलाकों में भी शराब की खेप शराब माफिया कर रहे हैं.
मुरली में ट्रक हादसे के बाद पुलिस ने जब्त की थी 2200 बोतल विदेशी शराब
ट्रक पर लदी चावल की बोरियों के बीच छिपा भारी मात्रा में ले जा रहे थे शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें