22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा व हरुहर नदियों के जल स्तर में वृद्धि

लखीसराय : जिले के दो नदी गंगा एवं हरुहर नदियों का जल स्तर में प्रत्येक दिन बढ़ोतरी जारी है. लेकिन खतरे के निशान से नीचे है. परंतु गंगा एवं हरुहर नदियों के किनारे बसे लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम है. गंगा नदी में अत्यधिक जल स्तर में बढ़ोतरी हो जाने से बीएनएम कॉलेज […]

लखीसराय : जिले के दो नदी गंगा एवं हरुहर नदियों का जल स्तर में प्रत्येक दिन बढ़ोतरी जारी है. लेकिन खतरे के निशान से नीचे है. परंतु गंगा एवं हरुहर नदियों के किनारे बसे लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम है. गंगा नदी में अत्यधिक जल स्तर में बढ़ोतरी हो जाने से बीएनएम कॉलेज के पूरब जलस्रोत में गंगा का पानी भर गया है.

गंगा नजदीक आ जाने से गंगा स्नान करने वालों में जहां खुशी का माहौल है वहीं गंगा किनारे जैतपुर, खुटहाडीह, खुटहा पूर्वी, लालदियारा गांव के लोग प्रतिदिन जलस्तर में वृद्धि होने से काफी भयभीत हैं. खुटहा निवासी राकेश कुमार , संजय कुमार, पप्पु सिंह आदि ने बताया कि हमलोग इसलिये भयभीत हैं कि पिछले साल 15 अगस्त को एकाएक गंगा के जलस्तर में उफान आ जाने से देखते ही देखते दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया था. जब तक हमलोग संभलते तब तक फसल डूब गया और लाखों रुपये का जान माल बर्बाद हो गया .

जिससे हमलोग काफी भयभीत हैं. वहीं टाल के हरुहर नदी के जलस्तर में वृद्धि हो जाने से पाली, गिरधरपुर, ऐजनी पंचायत के दर्जनों गांव के लोग भी भयभीत हैं. टाल के राजीव कुमार, उमेश महतो, सत्यनारायण महतो ने बताया कि हरुहर नदी मे एकाएक जलस्तर में वृद्धि हो गयी है. अगर टाल क्षेत्र में पानी फैला तो हमलोगों को प्रखंड मुख्यालय , जिला मुख्यालय आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा . जिससे हमलोग काफी भयभीत हैं.

बोले पदाधिकारी
प्रभारी जिला आपदा पदाधिकारी मंजु प्रसाद ने बताया कि सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अलर्ट कर निर्देश दिया गया है कि हरुहर एवं गंगा नदी के जलस्तर पर चौकीदारों से निगरानी कराते रहे . अगर जलस्तर मे ज्यादा वृद्धि होती है तो इसकी सूचना तुरंत दें. वैसे बाढ़ की सारी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा दो माह पूर्व ही कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें