वैशाली (भगवानपुर) :बिहारके वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डे चौक पर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब पूर्णिया से पटना जा रहे मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की गाड़ी को लोगों ने घेर लिया. हालांकि गाड़ी के चालक की होशियारी से मंत्री मौके से सुरक्षित निकल गये. जबकि आक्रोशित लोगों ने मंत्री का स्कॉर्ट कर रहे वाहन पर सवार पुलिसकर्मियों पर अपना गुस्सा उतारा. भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ न केवल धक्का-मुक्की की बल्कि स्कॉट जीप को पलटकर जम कर तोड़फोड़ की. स्थिति की नजाकत को देखते हुए मंत्री के स्कॉट पार्टी के सभी पुलिसकर्मी जान बचा कर वहां से भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. इसी क्रम में एक दारोगा को लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. दारोगा के साथ मारपीट की गयी. घटना का कारण एंबुलेंस से ठोकर लगने से स्थानीय एक युवक का घायल होना बताया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को पटना से एक शव को लेकर एक एंबुलेंस चालक मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी दौरान एनएच-77 पर भगवानपुर अड्डा चौक चालक नियंत्रण खो दिया और एक युवक को ठोकर मारते हुए मौके से भाग निकला.
इस घटना में भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव शेखर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. अड्डा चौक पर कांवरिया सेवा स्वास्थ्य शिविर में खड़ी एंबुलेंस से घायल शेखर को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
भगवानपुर अड्डा चौक पर शनिवार को स्थानीय एक युवक शेखर कुमार को एक एंबुलेंस ने ठोकर मारकर भाग निकला. इसी दौरान पटना जा रहे मद्य निषेध मंत्री का काफिला वहां पहुंच गया. भीड़ ने मंत्री के वाहन को घेर लिया. मंत्री को भीड़ के बीच फंसे देख स्कॉर्ट पार्टी के पुलिसकर्मी मंत्री को अपने घेरे में ले लिया . इस बीच मंत्री के चालक ने अपनी गाड़ी बैक करते हुए बैरंग पीछे की ओर भाग निकला. मंत्री की गाड़ी तो भाग गई लेकिन भीड़ ने स्कार्ट पार्टी को गाड़ी को घेर लिया. उस पर बैठै पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगा.
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस को आते ही लोग और उत्तेजित हो गये और पुलिस को खदेड़ने लगे. जिसे देख स्कॉर्ट पार्टी के हवलदार भगवान प्रसाद, सिपाही सितारा शरण, राजेश रंजन, नंदलाल यादव, राजू कुमार और वाहन का चालक इमामुद्दीन गाड़ी को छोड़ कर वहां से भाग निकले. घटना के घंटों बाद घटना स्थल से भागे स्कॉर्ट पार्टी के हवलदार और सिपाही अपने आर्म्स के साथ भगवानपुर थाना पहुंचे.
क्या कहते हैं एसपी