13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 हजार रुपये से भरा झोला उचक्कों ने छीना

राजनगर : पीएनबी बैंक से रुपये निकाल कर झोला में ले जा रहे एक व्यक्ति से बाइक पर सवार दो उचक्के झोला छिन कर फरार हो गये. मिर्जापुर महंथपट्टी निवासी कृष्णदेव चौधरी पीएनबी बैंक राजनगर से 50 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहे थे . बैंक से 200 गज की दूरी पर तीन मुहानी […]

राजनगर : पीएनबी बैंक से रुपये निकाल कर झोला में ले जा रहे एक व्यक्ति से बाइक पर सवार दो उचक्के झोला छिन कर फरार हो गये. मिर्जापुर महंथपट्टी निवासी कृष्णदेव चौधरी पीएनबी बैंक राजनगर से 50 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहे थे . बैंक से 200 गज की दूरी पर तीन मुहानी के पास बाइक पर सवार दो उचक्कों ने पीछे से रुपया का झोला छिनकर फरार हो गये . जानकारी अनुसार श्री चौधरी बैंक से रुपये निकाल कर रुपया और पासबुक अपने झोला में लेकर घर जा रहे थे .

तीन मुहानी के पास पीछे से झोला छिनने लगे. जिस कारण चौधरी सड़क पर गिर गये. बाइक सवार घसीटते हुए झोला छिनकर फरार हो गये . जिसमें उनका बायां हाथ और पैर टूट गया. हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच घायल को अस्पताल पहुंचाये .साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी . पुलिस घटना स्थल पहुंच अपराधियों के भागे रास्ते पर थोड़ी दूर तक गयी. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी . झोला खींचातानी में उचक्के का मोबाइल घटना स्थल पर ही गिर गया .मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष रूपक रंजन ने बताया की वैज्ञानिक तकनीक से मामले का खुलासा किया जायेगा . श्री चौधरी को पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें