छपरा (सदर) : जिला परिवहन कार्यालय में बिचौलियों की कारगुजारी पर रोक लगाने की व्यवस्था विभाग ने कर दी है. सारण के जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने जिला परिवहन कार्यालय एवं उसके परिसर में विभिन्न छह स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. जिससे बिचौलियों की मनमानी व मिली भगत का शिकार आम लोगों को नहीं होना पड़े. वहीं सभी कर्मचारियों को भी आम जनों के सुविधा के मद्देनजर कागजों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों की सघन तलाशी के लिए सुरक्षाबलों की मांग संबंधित पदाधिकारियों से की गयी है.