22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में छह दिनों में 4.48 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

!!मुख्य संवाददाता !! श्रावणी मेले के पहले सप्ताह में अपेक्षाकृत भीड़ कम रही. अब तक छह दिनों में 4.48 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. शनिवार को छठे दिन बाबाधाम में 60 हजार व बासुकिनाथ में 67 हजार कांवरियों ने प्रवेश कार्ड लेकर जलार्पण किया है. कयास लगाये जा रहे […]

!!मुख्य संवाददाता !!

श्रावणी मेले के पहले सप्ताह में अपेक्षाकृत भीड़ कम रही. अब तक छह दिनों में 4.48 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. शनिवार को छठे दिन बाबाधाम में 60 हजार व बासुकिनाथ में 67 हजार कांवरियों ने प्रवेश कार्ड लेकर जलार्पण किया है. कयास लगाये जा रहे हैं रविवार और सोमवार को कांवरियों की भीड़ बढ़ेगी. भीड़ की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी को सतर्क कर दिया है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने अपनी पूरी टीम के साथ मेले की तमाम व्यवस्था का निरीक्षण किया. वहीं बासुकिनाथ में पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीसी मुकेश कुमार और एसपी मयूर पटेल कर रहे हैं.
भीड़ कम होने से प्रशासन ने ली राहत की सांस
इस सप्ताह कांवरियों की भीड़ पिछले साल की अपेक्षा कम रही. इसलिए प्रशासन ने राहत की सांस ली है. सुल्तानगंज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जितने कांवरिये चले हैं. उससे रविवार और सोमवार को भी भीड़ कम ही रहने की उम्मीद है. दूसरे सोमवार को जलार्पण करने के लिए शनिवार को 1.03 लाख कांवरिये उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबाधाम की ओर चले हैं, लेकिन कांवरिया पथ में शनिवार व रविवार को कांवर यात्रा करने वालों की संख्या अभी कम दिख रही है, लेकिन वाहनों से आने वाले कांवरियों की संख्या में वृद्धि होगी.
सीधे मानसिंघी से मिल रहा प्रवेश
शनिवार को भीड़ कम होने के कारण दोपहर बाद कांवरिये जलार्पण लिए सीधे मानसिंघी फुट ओवरब्रिज से ही प्रवेश कर रहे थे. प्रथम सोमवारी को छोड़ कर अन्य दिनों में दोपहर बाद का यही नजारा रहा. कांवरिये या तो नेहरू पार्क या सीधे मानसिंघी फुट ओवर से प्रवेश मिल रहा था. इस तरह बड़े आराम से पिछले छह दिनों में श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें