बक्सर (ब्रह्मपुर) : बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर की महिमा जान कर मुंबई से शुक्रवार की देर शाम ब्रह्मपुर पहुंची भोजपुरी की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सह गायिका निशा दुबे ने बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सावन के लिए तैयार अपने नये भोजपुरी अलबम ‘चल कांवरिया शिव के नगरिया…’ की सफलता की कामना के साथ ब्रह्मपुर में अलबम के प्रमोशन के लिए अपने दर्शकों एवं श्रोताओं से मिल कर आशीर्वाद मांगा.
निशा दुबे के ब्रह्मपुर पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गयी. पहली बार यहां पहुंची निशा का प्रसंशकों ने भरपूर स्वागत किया. प्रभात खबर डॉट काम के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन से ही संगीत के प्रति उनका लगाव रहा. इस कारण वह स्कूल-कॉलेज के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रहीं. मूलरूप से झारखंड के रांची की रहनेवाली निशा दुबे ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारियां उनके कंधों पर आ गयी और शौक प्रोफेशन में बदल गया.
उन्होंने सीधे रांची से मुंबई का रुख किया. वहां उन्होंने काबिलियत की बदौलत भोजपुरी की ‘दिल भईल दीवाना’, ‘दीवानगी हद से’, ‘दिलदार सजना’, ‘नाचे नागिन गली-गली’, ‘तू ही मोर बलमा’, ‘कलुआ भईल सयान’, ‘धड़कन तोहरे नाम’ आदि दर्जनों फिल्म में काम किया. गायकी का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने दर्जनों अलबम तैयार किये. इनमें ‘हाई वोल्टेज वाली’, ‘जिला टॉप लागेलू’, ‘मैया मोर निराली’, ‘सात बहिनिया शेरावाली के’ काफी प्रचलित हुए हैं. ‘चल कांवरिया बाबा नगरिया’ अलबम इस वर्ष सावन में रिलीज किया गया है. बातचीत में उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर के बाबा बरमेश्वर नाथ की महिमा के बारे में लोगों से सुन-जान कर इस बार सावन में बाबा का दर्शन करने के लिए यहां आने से खुद को नहीं रोक पायी. मुंबई से चल कर सीधे ब्रह्मपुर पहुंची अभिनेत्री सह गायिका ने स्थानीय प्रशंसकों का प्यार देख कर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की महिमा पर एक अलबम बनाने की भी बात कही है.