तीन वर्षों से जर्जर स्थिति में है यक्ष्मा केंद्र का भवन व छत
हाजीपुर सदर : सदर अस्पताल का यक्ष्मा भवन जर्जर हो चुका है. हल्की सी वर्षा के बाद भी छत से पानी टपकने लगता है. छत के टुकड़े रह-रह कर गिरते रहते है. चार दिनों तक हुई बारिश के बाद से छत से पानी टपक रहा है. दवा भंडारण कक्ष में बारिश के बाद जल-जमाव हो गया था. जिसके कारण दवाओं के खराब हो जाने की आशंका जतायी जा रही है.
स्वास्थ्य कर्मी दूसरे स्थान पर कार्यों का निपटारा कर रहे है. विगत तीन वर्षों से यक्ष्मा केंद्र का भवन व उसका छत जर्जर स्थिति में है. भगवान का नाम लेकर कर्मी वहां काम करते है. सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने जर्जर भवन का निरीक्षण किया था. कर्मचारियों का कहना है कि पदाधिकारी समस्या से अवगत हो चुके है. लेकिन देखना है कि केंद्र की जर्जरता कब दूर होती है. लिपिक कौशल किशोर का कहना है कि प्रत्येक बारिश के मौसम में स्वास्थ्य कर्मियों को जल-जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है.