भागलपुर : बाजार समिति के प्रशासक सह कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय ने शुक्रवार को पटना में बागबाड़ी के दुकानदारों का पक्ष सुनने के बाद कहा िक बागबाड़ी बाजार को बसाने में तत्कालीन विशेष पदाधिकारी कुमार अनुज तो जिम्मेवार हैं ही, साथ ही इतने दिनों से अवैध बाजार बसने की प्रक्रिया को रोकने में नाकाम अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी बराबर के दोषी हैं. चाहे कोई भी धिकारी हों सभी से जवाब-तलब करेंगे. बाजार समिति की जमीन पर अवैध दुकान व गोदाम आवंटन के मामले में सभी दोषियों पर एफआइआर होगा. किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. शुक्रवार को अपना पक्ष रखनेवाले दुकानदारों में शंकर मंडल, दिलीप भारती, अलका कुमारी, श्याम सुंदर तिवारी, रामलोचन शर्मा शािमल आदि थे.
विपक्ष नेता सुशील मोदी से भी मिले दुकानदार
बागबाड़ी दुकानदार शंकर मंडल, दिलीप भारती व अन्य विपक्ष के नेता सुशील मोदी से मिले. श्री मोदी ने तत्काल डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार से उक्त मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने दुकानदारों के प्रति उचित कार्रवाई करने की बात कही.
प्रशासक की कड़ी टिप्पणी से 11 सौ से अधिक दुकानदार सहमे
पटना में बाजार समिति प्रशासक हिमांशु कुमार राय की कड़ी टिप्पणी से 11 सौ से अधिक दुकानदार सहमे हुए हैं. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना की सुनवाई को लेकर रविवार को बागबाड़ी में आम सभा करेंगे. प्रशासन की गलती की सजा प्रशासक आम दुकानदार को दे रहे हैं. आवंटन करते वक्त प्रशासक स्तर से कार्रवाई होनी चाहिए. जब दुकानें बन गयीं, तब उन्हें अवैध बताया जा रहा है. यह कहां का न्याय है. दुकानदार अपनी दुकान बचाने के लिए उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी.