20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में नवनिर्मित यज्ञशाला का उदघाटन

डीएवी पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित यज्ञशाला का उद्घाटन डीएवी सीएमसी के सेकरेटरी रवींद्र कुमार, कोषाध्यक्ष महेश चोपड़ा एवं डायरेक्टर पीएस-1 के निदेशक जेपी सूर ने संयुक्त रूप से किया. श्री सूर ने कहा कि स्कूल का 25वां वर्ष पूरा होने पर यज्ञशाला का निर्माण विद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. आज पर्यावरण को […]

डीएवी पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित यज्ञशाला का उद्घाटन डीएवी सीएमसी के सेकरेटरी रवींद्र कुमार, कोषाध्यक्ष महेश चोपड़ा एवं डायरेक्टर पीएस-1 के निदेशक जेपी सूर ने संयुक्त रूप से किया.
श्री सूर ने कहा कि स्कूल का 25वां वर्ष पूरा होने पर यज्ञशाला का निर्माण विद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. आज पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए वैदिक हवन आवश्यक है. नयी पीढ़ी में वैदिक संस्कारों के बीजारोपण के लिए यह जरूरी. सचिव रवींद्र कुमार ने यज्ञशाला के निर्माण पर हर्ष जताया और स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं स्थानीय प्रबंधन को बधाई दी. महेश चोपड़ा ने कहा कि विज्ञान एवं गणित की पढ़ाई के साथ साथ चरित्र निर्माण भी जरूरी है. हजारीबाग प्रक्षेत्र की निदेशिका उर्मिला सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर ‘स्मारिका’ दर्पण का विमोचन किया गया.
यज्ञशाला के उद्घाटन समारोह में डीएवी समूह के निदेशक एसशे लूथरा, के श्रीवास्तव एवं डीएवी केदला, कोडरमा, आरा कुजू, उरीमारी, घाटो तापिन नार्थ, भरेच नगर बरकाकाना आदि डीएवी विद्यालयों कई प्राचार्य उपस्थित थे. आचार्य बासुदेव शास्त्री, नित्यानंद पाण्डेय, एन के मिश्रा एवं बीके पण्डा के नेतृत्व में हवन कार्य सम्पन्न किया गया. अरविंद सिंह, दिनेश खंडेलवाल एवं शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. प्राचार्या अशोक कुमार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें