Advertisement
एसपौंड एरिया का किया अवलोकन
जीवन गुजर बसर के लिए ग्रामीणों का नियोजन डीवीसी में होना चाहिए जयनगर : स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र राय व विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव शुक्रवार की शाम पहर बांझेडीह प्लांट से विस्थापित हो रहे गांव करियावां पहुंचे. इसके बाद सांसद व विधायक ने बाइक से एसपौंड एरिया का अवलोकन […]
जीवन गुजर बसर के लिए ग्रामीणों का नियोजन डीवीसी में होना चाहिए
जयनगर : स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र राय व विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव शुक्रवार की शाम पहर बांझेडीह प्लांट से विस्थापित हो रहे गांव करियावां पहुंचे. इसके बाद सांसद व विधायक ने बाइक से एसपौंड एरिया का अवलोकन किया. इस दौरान दोनों ने करियावां, धरेयडीह व मंझगांवा सीमाना का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि डीवीसी को निर्देश दिया गया था कि चारों तरफ बराबर जमीन छोड़ी जाये, मगर देखा जा रहा है कि करियावां की ओर से कम जमीन छोड़ी गयी है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीवीसी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. गांव में अवलोकन के बाद उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना.
ग्रामीणों ने बताया कि बगल के गांधी नगर में पौधरोपण के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. पूर्व में जिस लिकेज को रोकने की मांग की गयी थी वह आज तक नहीं रोकी गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि अब उनकी सभी जमीन एसपौंड में चल गयी है. ऐसे में जीवन गुजर बसर के लिए ग्रामीणों का नियोजन डीवीसी में होना चाहिए. सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि जो समस्याएं सामने आयी हैं, इसके संबंध में डीवीसी के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर इसका हल निकाला जायेगा.
मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रमेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, भाजपा नेता सुरेश यादव, रवि मोदी, प्रमुख जय प्रकाश राम, गोपाल कुमार गुतुल, अशोक सिंह कपूर, अशोक आर्या, मानिक चंद सेठ, अज्जू सिंह, विक्रम सिंह परिमल, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, विधायक प्रतिनिध महेंद्र दास, महावीर यादव, मुखिया रमेश प्रसाद, पंसस कपिल बढ़ई, धानेश्वर ठाकुर, धानेश्वर यादव, रूप नारायण शर्मा, बलराम राणा, मुफ्दी अंसारी, मैमूना खातून, विवेक साव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement