Advertisement
स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण
गयेरकाटा: धूपगुड़ी ब्लॉक समेकित शिशु विकास सेवा परियोजना (आइसीडीएस) की ओर से 16 से 18 वर्ष की पढ़ाई छोड़ देने वाली लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन धूपगुड़ी ब्लॉक के दूरामारी में किया गया. सबला कन्याश्री कन्वरजेंस योजना के तहत नदिया के शांतिपुर से आये प्रशिक्षक […]
गयेरकाटा: धूपगुड़ी ब्लॉक समेकित शिशु विकास सेवा परियोजना (आइसीडीएस) की ओर से 16 से 18 वर्ष की पढ़ाई छोड़ देने वाली लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन धूपगुड़ी ब्लॉक के दूरामारी में किया गया. सबला कन्याश्री कन्वरजेंस योजना के तहत नदिया के शांतिपुर से आये प्रशिक्षक ने सालबाड़ी एक ग्राम पंचायत और आसपास की लड़कियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों को हथकरघे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर दूरामारी के बाबूपाड़ा इलाके में चल रहा है. तीन महीने तक यह शिविर चलेगा. प्रशिक्षण शिविर में 30 लड़कियां शामिल हैं. उन्हें साड़ी, धोती, रूमाल, दुपट्टा आदि बनाने का काम सिखाया जा रहा है. प्रशिक्षण ले रही चंचला मांझी, संचिता सरकार, प्रियंका सिद्धा ने बताया कि आर्थिक संकट के कारण वह पढ़ाई पूरी नहीं कर पायी. लेकिन मन में स्वावलंबी बनने की इच्छा थी. आइसीडीएस की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में हम हथकरघे का काम सिख पा रहे हैं. आने वाले दिनों में हमलोग इससे स्वावलंबी बन पायेंगे.
इस बारे में आइसीडीएस धूपगुड़ी ब्लॉक के शिशु विकास परियोजना अधिकारी संदीप दे ने बताया कि स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए यह व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है. शिविर समाप्त होने पर सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा और उनके द्वारा तैयार सामानों की बिक्री करने की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement