13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल के सभी जिलों में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र

बालूरघाट. पासपोर्ट की समस्या के समाधान के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू होने जा रहा है. विदेश मंत्रालय के इस प्रयास को डाक विभाग वास्तविक रूप देने जा रहा है. इस बीच प्रायोगिक रूप से राज्य के आसनसोल, नदिया व रायगंज में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाये जा चुके हैं. अब […]

बालूरघाट. पासपोर्ट की समस्या के समाधान के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू होने जा रहा है. विदेश मंत्रालय के इस प्रयास को डाक विभाग वास्तविक रूप देने जा रहा है. इस बीच प्रायोगिक रूप से राज्य के आसनसोल, नदिया व रायगंज में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाये जा चुके हैं. अब उत्तर बंग के सभी जिला सदर समेत राज्य में कुल 44 पासपोर्ट केंद्र बनाने की पहल शुरू की गयी है.

पश्चिम बंगाल डाक सर्कल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल की तरफ से राज्य के सभी जिलों के सदर पोस्ट आफिसों में पत्र भेजा जा चुका है. इसमें जल्द से जल्द पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने के लिए जमीन की पहचान करने का निर्देश दिया गया है. इसके मुताबिक दो हजार वर्ग फुट जमीन को चिह्नित करने का काम डाक विभाग ने शुरू किया है. वर्तमान में उत्तर बंगाल के निवासियों को पासपोर्ट बनवाने व दस्तावेजों की जांच के लिए बहरमपुर जाना पड़ता है. इस परेशानी से बचने के लिए अपने जिले में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा लोगों को मिल सकेगी.

सूत्रों के मुताबिक उत्तर बंगाल क्षेत्र के पांच डिवीजन में सात नये पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू होंगे. दार्जीलिंग डिवीजन के लिए दार्जीलिंग व सिलीगुड़ी हेड पोस्ट ऑफिस, मालदा जिले के लिए मालदा हेड ऑफिस, जलपाईगुड़ी के लिए जलपाईगुड़ी व माल हेड पोस्ट ऑफिस, कूचबिहार के लिए कूचबिहार हेड पोस्ट ऑफिस एवं दक्षिण दिनाजपुर के लिए बालूरघाट हेड पोस्टऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र चालू होने जा रहा है. उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले को मिलाकर दिनाजपुर डिवीजन के सुपरिंटेंडेंट सुचंदन विश्वास ने बताया कि इसी सप्ताह के अंदर जमीन की पहचान कर आवश्यक प्रस्ताव सर्कल ऑफिस में भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें