Advertisement
स्पेशल ट्रेन का आश्वासन सुपरफास्ट की उठी मांग
किऊल-गया रेलखंड पर चलाये जा रहे 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की ली जानकारी नवादा : शुक्रवार को नवादा स्टेशन पहुंचे दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने इस रेलखंड पर चलायी जा रहे 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की समीक्षा की़ उन्होंने बताया कि इरकॉन के द्वारा इस प्रोजेक्ट को अमलीमामा पहनाया जा […]
किऊल-गया रेलखंड पर चलाये जा रहे 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की ली जानकारी
नवादा : शुक्रवार को नवादा स्टेशन पहुंचे दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने इस रेलखंड पर चलायी जा रहे 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की समीक्षा की़ उन्होंने बताया कि इरकॉन के द्वारा इस प्रोजेक्ट को अमलीमामा पहनाया जा रहा है़ इसमें रेलवेलाइन दोहरीकरण व विद्युतीकरण शामिल है़ श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन इस रेलखंड पर नहीं दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हेडक्वार्टर का मामला है़ इस तरह के ट्रेनों के परिचालन से संबंधित बातें वहीं से तय होती हैं
डीआरएम ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर हेडक्वार्टर से बात करेंगे़ इस रेलखंड पर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन परिचालन के लिये पूरा प्रयास किये जाने का भरोसा भी दिलाया़ गौरतलब हो किऊल- गया रेलखंड पर एक दशक से देवघर और सुल्तानगंज के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा बंद कर दी गयी है़ इससे प्रत्येक वर्ष देवघर जानेवाले श्रद्घालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है़
इधर, रेलवे स्टेशन पर मौजूद वरीय नागरिक संघ के डॉ ओंकार निराला, सरयू प्रसाद वर्मा तथा सुखदेव प्रसाद ने डीआरएम से इस रेलखंड के लिए दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन की मांग की़ डीआरएम ने उन बुजुर्गों को दानापुर मंडल कार्यालय आने का न्योता दिया़ गौरतलब हो कि इस रेलखंड पर लंबी दूरीवाली ट्रेनों की मांग वर्षों से की जा रही है़
नवादा : किऊल-गया रेलखंड पर नवादा स्टेशन के रेलवे अस्पताल में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन दानापुर के द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर आरओ लगाया गया. इसका उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष संगीता झा और डीआरएम रमेश कुमार झा ने किया़ इसके अलावा महिला संगठन ने कुर्सियां व स्टूल भी प्रदान किया़ डीआरएम ने कहा कि रेल महिला संगठन के योगदान से दानापुर जोन के कई स्टेशनों पर छोटी-छोटी सुविधाएं दी जा रही है़
इससे आम नागरिकों को काफी लाभ मिल रहा है़ उन्होंने कहा कि इस स्टेशन पर अवस्थित रेलवे अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है़ इसी को ध्यान में रख कर महिला संगठन ने इस रेलवे अस्पताल को शुद्ध पेयजल व चेयर-स्टूल की व्यवस्था की है़ उन्होंने बताया कि इसके अलावा झाझा, बख्तियारपुर तथा मोकामा में भी इस तरह की चीजें लगायी जा रही है़ं रेल महिला संगठन द्वारा चलाये जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों की जितनी भी सराहना की जाये कम है़
कार्यक्रम को लेकर घट गयी टिकट की बिक्री
नवादा स्टेशन पर टिकट बुकिंग में 10 फीसदी की कमी गुरुवार और शुक्रवार को रही़ टिकट बुकिंग करनेवाले कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन इस रेलखंड पर लगभग 55 हजार का सेल है. वह डीआरएम के आने की सूचना पर 45 हजार हो गया़ हालांकि श्रावणी मेले को लेकर कांवरियों की तादाद भी बढ़ गयी है. बावजूद टिकट बिक्री दो दिन प्रभावित रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement