Advertisement
करोड़ों के चावल गबन मामले में मुखिया के पति गिरफ्तार
कुछिला पंचायत की मुखिया रंभा राय के पति मुकेश राय की हुई गिरफ्तारी कैमूर पुलिस ने सासाराम में कचहरी के पास से पकड़ा भभुआ कार्यालय : जिले के कुछिला थाने की कुछिला पंचायत की मुखिया रंभा राय के पति मुकेश कुमार राय को पुलिस ने एक करोड़ 32 लाख के चावल गबन के मामले में […]
कुछिला पंचायत की मुखिया रंभा राय के पति मुकेश राय की हुई गिरफ्तारी
कैमूर पुलिस ने सासाराम में कचहरी के पास से पकड़ा
भभुआ कार्यालय : जिले के कुछिला थाने की कुछिला पंचायत की मुखिया रंभा राय के पति मुकेश कुमार राय को पुलिस ने एक करोड़ 32 लाख के चावल गबन के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखिया के पति मुकेश राय को सासाराम में कचहरी के पास से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, सोया मिनी राइस मिल (कुछिला) के मालिक मुकेश कुमार राय के ऊपर 2012-13 में एसएफसी के एक करोड़ 45 लाख का चावल गबन करने का मामला एसएफसी प्रबंधक द्वारा 2015 में दर्ज कराया गया था.
इसमें उन्होंने 12 लाख रुपये एसएफसी को जमा कर दिये. साथ ही इस मामले में न्यायालय से जमानत पर थे. करीब दो माह पहले न्यायालय ने उनकी जमानत रद्द कर दी.
इसके बाद से पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. मुकेश कुमार राय का घर कुछिला थाने के सामने ही स्थित है. लेकिन, वह दो माह से फरार चल रहे थे. थानेदार मिथिलेश कुमार उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement