22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश को समर्थन करना होगा जल्‍दबाजी : रालोसपा

पटना: राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सह पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए, नीतीश कुमार को समर्थन करने में जल्‍दबाजी न करें. उन्‍होंने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनडीए को बिहार में अपने बूते सरकार बनाने की भरपूर […]

पटना: राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता सह पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा ने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए, नीतीश कुमार को समर्थन करने में जल्‍दबाजी न करें. उन्‍होंने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एनडीए को बिहार में अपने बूते सरकार बनाने की भरपूर कोशिश करना चाहिए. नीतीशकुमार के साथ समझौता करना दुर्भाग्‍यपूर्ण होगा.

श्रीकुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार से राज्‍य की जनता का भरोसा पूरी तरह से उठ गया है. जनता ने महागठबंधन की सरकार को मैंडेट राज्‍य के विकास के लिए दिया था. लॉ एंड ऑर्डर को दुरूस्‍त करने के लिए दिया था. मगर इन सबके अलावा इस सरकार ने सब कुछ किया, जिसके बाद राज्‍य की हालत ऐसी हो गयी है.बीते सालों में किसी न किसी कारण से महागठबंधन के लोग अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. अपराध, भ्रष्‍टाचार, घोटाले आज भी जारी हैं.

रालोसपा नेता ने कहा कि अब बिहार की साढ़े 10 करोड़ जनता इस सरकार से पूरी तरह से उब चुकी है और राज्‍य में एनडीए की सरकार चाहती है. इसलिए आने वाले चुनाव में एनडीए की ताकत और मजबूत होती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें