साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) : एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से मुजफ्फरपुर दहल उठा. साहेबगंज थाना क्षेत्र की गुलाबपट्टी पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति रमेश सिंह को अज्ञात अपराधियो ने मारी गोली मार दी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुखिया पति की मौत के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है.
स्थानीय सुखनर मठ व मध्यविद्यालय, गुलाबपट्टी के पास शुक्रवार को गुलाबपट्टी पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति हिम्मतपट्टी निवासी रमेश सिंह को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि वह किसी काम के लिए प्रखंड कार्यालय आये थे. बाइक से घर लौटने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा कर सुखनर मठ के पास पीछे से गोली मार दी. बाइक छोड़ कर उन्होंने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, अपराधियों ने सीने में दो गोली मार दी. इससे वहीं अचेत हो गये. अपराधियों के पिस्तौल की मैगजीन घटनास्थल पर ही गिर गयी.
आनन-फानन में उन्हें पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वह 2001 में मुखिया चुने गये थे. इसके बाद पंचायत आरक्षित होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाये. वर्ष 2016 में पंचायत महिला के लिए आरक्षित होने पर उनकी पत्नी ललिता देवी मुखिया पद पर निर्वाचित हुईं थी.
पति की मौत के बाद ललिता देवी का पीएचसी में ही रो-रो कर बुरा हाल था. लोग उन्हें ढांढ़स बधाने में लगे थे. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने पीएचसी के पास एसएच-74 पर ट्रक खड़ी कर सडक को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस बीच पहुंचे पूर्व विधायक डॉ राजू कुमार सिंह ‘राजू’ ने लोगों को समझा कर शांत कराया.
पीएचसी पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह भी पहुंचे. डीसपी (पश्चिमी) कृष्ण मुरारी प्रसाद, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, डीसीएलआर कुमार प्रशांत, देवरिया थानाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद व पारु थानाध्यक्ष केसरीचंद्र भी मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
मुजफ्फरपुर में पूर्व मुखिया की गोली मार कर हत्या, 8 घंटे NH जाम