एनएचएआइ ने दी अनुमति
पटना : पिछले दो साल से बाधित पटना-बक्सर फोर लेन निर्माण में कोइलवर-आरा खंड पर काम शुरू करने की एनएचएआइ ने अनुमति दे दी है. एनएचएआइ से अनुमति मिलने पर अब फोर लेन निर्माण का काम अगले सप्ताह में शुरू हो जायेगा. इस खंड पर 27 किलोमीटर फोर लेन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है. इसके साथ ही कोइलवर में बननेवाले नये पुल के निर्माण का भी काम शुरू होगा. फोर लेन निर्माण शुरू करने के लिए कांट्रैक्टर को निर्देश दिया गया है. लगभग दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा की सभा में कोइलवर-आरा खंड पर फोर लेन निर्माण का शिलान्यास किये थे. मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआइ ने काम शुरू करने के लिए पिछले सप्ताह अनुमति दी है.
अनुमति मिलने पर अब काम शुरू हो जायेगा. फोर लेन निर्माण के लिए कांट्रैक्टर पीएनसी व एस.पी.सिंघला पहले से तैयारी पूरी कर रखी है. एनएचएआइ के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पटना-बक्सर फोर लेन में कोइलवर-आरा खंड पर फोर लेन निर्माण का काम शीघ्र शुरू होगा. एनएचएआइ ने चार जुलाई को काम शुरू करने के संबंध में अनुमति दे दी है.
तीन खंडों में बनना है फोर लेन : पटना-बक्सर के बीच 125 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण तीन खंड में होना है.पटना से कोइलवर तक हैदराबाद की कंपनी मधुकॉन व कोइलवर से आरा व आरा से बक्सर दूसरे व तीसरे पार्ट में संयुक्त रूप से दो कंपनी पीएनसी व एस.पी.सिंघला फोर लेन का निर्माण करेगी. फोर लेन के निर्माण पर लगभग 1900 करोड़ खर्च अनुमानित है.