11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 10 बजे से चार बजे के बीच भी वाहन चेकिंग

पटना : शहर में अब दस बजे सुबह से चार बजे शाम के बीच भी वाहनों की चेकिंग होगी. आमतौर पर वाहन चेकिंग शाम व रात को चलायी जाती थी और कभी-कभी अधिकारियों के आदेश पर दिन में चलायी जाती थी, लेकिन शराब की लगातार मिल रही खेप और बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासन ने […]

पटना : शहर में अब दस बजे सुबह से चार बजे शाम के बीच भी वाहनों की चेकिंग होगी. आमतौर पर वाहन चेकिंग शाम व रात को चलायी जाती थी और कभी-कभी अधिकारियों के आदेश पर दिन में चलायी जाती थी, लेकिन शराब की लगातार मिल रही खेप और बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सुबह दस बजे से शाम चार बजे के बीच वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है. वाहन चेकिंग के लिए शहर में अब 20 चेकिंग प्वाइंट बना दिये गये हैं. उन तमाम चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को तैनात कर दिया गया है. गुरुवार से ही चेकिंग का काम शुरू कर दिया गया है.
सूत्रों का कहना है कि शहर के अंदर लगातार शराब की खेप बरामद हो रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि शराब पटना में लायी जा रही है. इसके साथ ही अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भी चेकिंग की यह नयी व्यवस्था की गयी है.
एएसआइ व जवान सस्पेंड : नये प्वायंट पर वाहन चेकिंग के पहले ही दिन ही एसएसपी मनु महाराज ने कोतवाली थाने के एएसआइ विक्रमादित्य झा व एक जवान को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी खुद उक्त वाहन चेकिंग का मुआयना करने निकले थे, इस दौरान वोल्टास मोड़ के समीप एएसआइ विक्रमादित्य झा व जवान वाहन चेकिंग के बजाये बातचीत करने में मगन थे. इसके बाद एसएसपी ने दोनों की जमकर क्लास लगायी और दोनों को निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें