20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा का पैर टूटा, तीन दिन बाद बिना इलाज कराये घर भेजा

खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा संगीता कुमारी का पैर टूट जाने के बाद भी इलाज नहीं कराया गया. संगीता दर्द से कराहती रही, फिर भी न ही उसे इलाज के लिए कहीं भेजा गया और न ही छुट्टी दी गयी. संगीता के मुताबिक घटना 10 […]

खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा संगीता कुमारी का पैर टूट जाने के बाद भी इलाज नहीं कराया गया. संगीता दर्द से कराहती रही, फिर भी न ही उसे इलाज के लिए कहीं भेजा गया और न ही छुट्टी दी गयी. संगीता के मुताबिक घटना 10 जुलाई की है.

संगीता छात्रावास के बाहर कपड़ा लेने के लिए कमरा के बाहर निकली थी, इसी क्रम में टाइल्स पर संगीता का पैर फिसल जाने से उसके पैर की हड्डी टूट गयी. पैर टूट जाने के कारण पैर फूल गया. संगीता ने कहा कि इसके बाद संगीता तीन दिनों तक दर्द से रोती-बिलखती रही, लेकिन उसका इलाज नहीं कराया गया और न ही उसके घरवालों को खबर दी गयी या उसे छुट्टी दी गयी. इसके बाद 12 जुलाई को घरवालों को सूचित किये बिना ही छुट्टी दे दी गयी.

संगीता ने बताया कि छुट्टी मिलने पर वह घर आने में असमर्थ होने के कारण विद्यालय के बाहर बैठ कर रोने लगी. उसे रोता देख विद्यालय के सुरक्षाकर्मी ने मुख्य पथ तक बाइक से उसे छोड़ दिया. इसके बाद वह किसी तरह से 10 किलोमीटर दूर अपने घर मेलवान गांव पहुंची. संगीता ने बताया कि पैर टूटने के बाद मैडम (प्रभारी वार्डेन) से जब वह इलाज के लिए कही तो उन्होंने कहा कि पैर की सेकाई कर लो, ठीक हो जायेगा. दो दिनों तक पैर में हल्दी-चूना लगा रखा, लेकिन फिर भी दर्द नहीं गया. उसने बताया कि लक्ष्मी मैडम गढ़वा 10 जुलाई की सुबह में ही चली गयी थी, जबकि सबीना मैम 11 जुलाई को घर चली गयी थी. संगीता ने कहा कि वे लोग जब-जब विद्यालय की कमियों की शिकायत पदाधिकारी से करते हैं, तो पदाधिकारी के जाने के बाद वार्डेन मैडम अपने आफिस में बुला कर उनलोगों को डांटती है.

विद्यालय से नाम काट कर भगा देने की धमकी देती है. इधर संगीता कुमारी की मां सुनीता देवी ने बताया कि मजबूरी में पढ़ाई के लिए कस्तूरबा में भेजे हैं. वे लोग किसी प्रकार मेहनत मजदूरी करके खाने-पीने की व्यवस्था करते हैं, फिर इसका इलाज कैसे करायेंगे, यह परेशानी है. उन्होंने कहा कि कूपा और मेलवान गांव की लगभग 15 लड़कियां पढ़ती हैं. इस घटना से सभी के माता-पिता में आक्रोश देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें