आरा : भूटान के फुसलिंग शहर के ओलंपिक इंडोर हॉल में आयोजित द्वितीय इंडो-भूटान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भोजपुर के अविनाश कुमार ने कांस्य पदक जीत कर भोजपुर ही नहीं, बिहार का भी नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में बिहार के ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इसमें भोजपुर के चार खिलाड़ी शामिल थे. एसोसिएशन के सचिव सुमन प्रकाश रंजन ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए खिलाड़ियों को पूरी तरह से तैयार किया गया था.
भूटान में 8 व 9 जुलाई को आयोजित प्रतियोगिता में 68 केजी वजन में अविनाश कुमार, 63 केजी वजन में चंद्रकांत कुमार, 58 केजी वजन में रंजन तथा 54 केजी वजन में मनीष कुमार ने भाग लिया. अविनाश कुमार की जीत पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया. इसे लेकर खिलाड़ियों को बधाई दी. बधाई देने वालों में खेल पदाधिकारी संजय कुमार, अजय कुमार सिंह, ज्योति सिंह, जाबिर हुसैन, राजीव प्रकाश रंजन, आदित्य विजय जैन आदि हैं.