खैरा : थाना क्षेत्र के बड़ाबांध गांव निवासी हरेराम कुमार नामक युवक ने जानमाल की सुरक्षा को लेकर थाना में गुहार लगाया है. हरेराम कुमार ने बताया कि गुरुवार अहले सुबह जब मैं अपने चचेरे भाई के साथ शौच से लौट रहा था. तभी गांव के ही कन्हैया कुमार ने जान मारने की नियत से मेरे उपर गोली चला दिया.
उन्होंने बताया कि कन्हैया ने मुझसे पचास हजार रुपया की मांग किया था. जिसे देने में मैंने अपनी असमर्थता जाहिर की थी. इसी बात को लेकर उसने जान मारने की नीयत से मुझ पर हमला कर दिया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि डराने धमकाने की नीयत से उक्त व्यक्ति ने गोली चलाया है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुटी है.