10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में करेंट से छपरा के कांवरिया की मौत

तरैया : बांका के सूईया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के निकट गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लालबाबू ठाकुर (28वर्ष) पिता नागेश्वर ठाकुर ग्राम व थाना तरैया जिला सारण के रूप में हुई […]

तरैया : बांका के सूईया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के निकट गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लालबाबू ठाकुर (28वर्ष) पिता नागेश्वर ठाकुर ग्राम व थाना तरैया जिला सारण के रूप में हुई है. यह हादसा बस की छत पर रखे कांवर की पूजा करने के दौरान हुई. कांवरिया के सिर में हाइटेंशन तार सटने से चंद सेकेंड में कांवरिया ने खड़े अवस्था में ही दम तोड़ दिया.

साथी कांवरियों की मदद से बांस के सहारे उसे तार से अलग किया गया. फिर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ नरेश प्रसाद व डॉ एसडी मंडल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कटोरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा के तरैया गांव से पचपन महिला-पुरूष कांवरियों का दल सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा कर रहे थे. साथ में बस भी चल रही थी.
जिस पर पैदल नहीं चलने वाले कांवरिये व उनके कांवर रहते थे. गुरूवार की सुबह स्नान करने के बाद भींगे बदन कांवरिया लालबाबू ठाकुर अपने कांवर की पूजा करने बस की छत पर चढ़े. अगरबत्ती दिखाने के क्रम में वे जैसे ही खड़े हुए, बिजली का तार उनके सिर में स्पर्श कर गया. करंट से झुलसे कांवरिया को चिल्लाने तक का मौका नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें