11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम से मिला रानीगंज चेंबर का शिष्टमंडल

यात्री सुविधाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की उनसे बातचीत विभिन्न महानगरों के लिए आसनसोल से सीधी ट्रेन की मांग आसनसोल : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा. अवसर पर चेंबर अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष […]

यात्री सुविधाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की उनसे बातचीत
विभिन्न महानगरों के लिए आसनसोल से सीधी ट्रेन की मांग
आसनसोल : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा. अवसर पर चेंबर अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान, सलाहकार कन्हैया सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश केजरीवाल, ओद्यौगिक विकास समिति के चेयरमैन रोहित खेतान आदि उपस्थित थे.
कार्यकारी अध्यक्ष श्री खेतान ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक श्री मिश्र से आसनसोल से चैन्नई, अहमदाबाद, मुंबई के लिए रवाना होने वाली दूरगामी ट्रेनों को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की गयी. वर्तमान में ये ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलती हैं. उन्होंने कहा कि आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर से हजारों यात्री मुंबई तथा चेन्नई के लिए नियमित अंतराल पर आना-जाना करते हैं. विकल्प न होने के कारण इन्हें अपनी यात्र स्थगित भी करनी पड़ती है. आसनसोल से नयी दिल्ली के लिए नयी सुपर फास्ट ट्रेन आरंभ करने की मांग की गयी जो यहां संध्या पांच बजे रवाना हो और वहां नौ बजे सुबह पहुंचे. शिल्पांचल के आसनसोल,रानीगंज संलगA क्षेत्रों से बहुत से लोग व्यवसायीक व अन्य कारणों से दिल्ली आना जाना करते हैं. हावड़ा राजधानी ट्रेन के आसनसोल में ठहराव की मांग की गयी. पटना हावडा जनशताब्दी ट्रेन, उपासना एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के रानीगंज स्टेशन में ठहराव की मांग की गयी. रानीगंज स्टेशन के सौंद्रीकरण की मांग की गयी. जिसके तहत स्टेशन में एलक्ष्डी लाइट, स्टेशन के बाहर हाई मास्ट लाइट, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, स्टेशन के बाहर और प्लेटफॉर्मो पर प्राकृतिक माहोल देने के लिए फुलों की क्यारियां लगायी जायें. रानीगंज स्टेशन में स्वचालित सिढि लगाये जाने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें