दुर्गावती नदी के ऊपरी सतह पर पानी पहुंचने से आसपास के गांवों के ग्रामीणों में भय
रामगढ़ : दुर्गावती नदी खतरे के निशान पर होने का संकेत देने लगी है. दुर्गावती नदी में पानी नदी के ऊपरी सतह पर आ जाने से किसानों को अपने फसल डूबने का भय सताने लगा है. पटसेरवा स्थित दुर्गावती नदी के तट पर काफी सब्जी सहित कई फसलों की खेती किसानों द्वारा की गयी है.
उनको अब चिंता फसल डूबने को लेकर सताने लगी है.
लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कर्मनाशा व दुर्गावती नदी में पानी की मात्रा अपेक्षा के कई गुना ज्यादा आ गयी, जिससे नदी खतरे के निशान पर दिखने लगी है. क्षेत्र के लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि जिस अंदाज से नदी में पानी बढ़ रहा है, किसानों द्वारा गाढ़ी कमाई व परिश्रम की फसलें डूबने में तनिक भी देर नहीं लगेगी.
पिछले साल भी हुआ था नुकसान: लोगों का कहना है कि पिछले साल दुर्गावती नदी के उफान के चलते नदी के आसपास बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा की गयी सब्जी की खेती जलमग्न हो गयी थी.
साथ ही धान की फसल भी पानी में डूब गयी थी, जिससे किसानों को बड़े पैमाने पर आर्थिक क्षति हुई थी. दुर्गावती नदी के तट पर गोड़सरा, भिरिखिया, दियासराय, बरौड़ा आदि गांव बसे हैं. हमेशा उक्त गांव बरसात में बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिस गति से दुर्गावती नदी का पानी बढ़ रहा है. ऐसा लग रहा है कि नदी उफान पर आ जायेगी और आसपास का इलाका जलमग्न हो जायेगा. लोगों ने बताया कि गोड़सरा नदी में नाव भी चलने लगी है. इस नाव के जरिये लोग दियासराय वाले गांव व सिवान में पहुंच कर खेती-बाड़ी कर रहे हैं.