11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को केस उठाने के लिए मिल रही धमकी

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एक दिघरा गांव में दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों को केस मैनेज करने की धमकी मिल रही है. कांड में आरोपित एएनएम पीड़िता के परिजनों को केस मैनेज नहीं करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दे रही है. दुष्कर्म आरोपितों की धमकी से भयभीत […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के एक दिघरा गांव में दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों को केस मैनेज करने की धमकी मिल रही है. कांड में आरोपित एएनएम पीड़िता के परिजनों को केस मैनेज नहीं करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दे रही है. दुष्कर्म आरोपितों की धमकी से भयभीत पीड़िता के पिता ने बुधवार को मुजफ्फरपुर रेंज के डीआईजी अनिल कुामर सिंह को आवेदन सौंप परिवार के जानमाल की सुरक्षा की अपील की है.
डीआइजी को दिये गये आवेदन में सदर पुलिस पर आरोपितों के मेल में होने का गंभीर आरोप लगाया गया है. पीड़िता के पिता ने कहा है कि कांड में आरोपित मीना देवी को सदर पुलिस गिरफ्तार करने के बजाय खुली छूट दे रखा है. यहीं कारण है कि वह बार-बार केस मैनेज करने के लिए दबाव बना रही है. संदिग्ध लोगों के साथ उसके घर पहुंच धमकी भी दी जा रही है.

18 जून को सदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग के साथ दिघरा निवासी काली चरण सिंह किराये के मकान में जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से ही उसकी चाची मीना देवी इस मामले को दबाने का प्रयास करने लगी. साक्ष्य को छिपाने के लिए पीड़िता को जबरन नहलाया,उसके खून लगे कपड़ो को धो दिया. इसके बाद उसे दवा देकर इस घटना की जानकारी किसी को भी देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी के साथ घर भेज दिया. आरोपितों की धमकी से पीड़िता इतना डर गयी थी कि अपने परिजनों को भी इस घटना की जानकारी नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें