11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछुआरों के विकास के लिए जिला प्रशासन संकल्पित : उपायुक्त

खूंटी : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने बुधवार को मत्स्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में मत्स्य बीज वितरण, मत्स्य बीज उत्पादकों को फॉरमूलेेटेड फीड, उनके प्रशिक्षण, बीमा योजना, तालाब निर्माण योजना, मछुआरा आवास योजना आदि की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कृषि एवं उनसे संबंधित विभाग से जुड़े लोगों की आमदनी […]

खूंटी : उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने बुधवार को मत्स्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में मत्स्य बीज वितरण, मत्स्य बीज उत्पादकों को फॉरमूलेेटेड फीड, उनके प्रशिक्षण, बीमा योजना, तालाब निर्माण योजना, मछुआरा आवास योजना आदि की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि कृषि एवं उनसे संबंधित विभाग से जुड़े लोगों की आमदनी को दोगुना करने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इसी उद्देश्य से जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रगतिशील मछुआरों के साथ उपायुक्त ने विचार-विमर्श किया. उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंडों से लगभग 200 प्रगतिशील मछुआरों का एक समूह बनाने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया. ताकि वे छोटे तालाब एवं बड़े तालाबों में मछली पालने में समर्थ हों.
मछुआरों को आवश्यकता पड़ने पर प्रशिक्षण दिलाने की बात कही. मौके पर अड़की के प्रेमानंद मछुअा, एतवा मछुअा, सुखराम मछुअा ने डीसी को बताया कि वर्ष 2009 से मत्स्य विभाग खूंटी से जुड़ कर मत्स्य मित्र एवं मत्स्य बीज उत्पादक के रूप में अड़की के विभिन्न पंचायतों के तालाबों में मत्स्य बीजों के संचयन, संवर्द्धन का कार्य कर रहे हैं. पहले इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय थी. इस क्षेत्र से जुड़ने के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें