14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनाथ कोविंद देश के बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगे: भानु

भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का किया समर्थन गढ़वा : राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बुधवार को रांची पहुंचने पर भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही से मिलकर अपना समर्थन देने का वादा किया़ प्रभात खबर को इसकी जानकारी देते हुए विधायक […]

भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का किया समर्थन
गढ़वा : राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बुधवार को रांची पहुंचने पर भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही से मिलकर अपना समर्थन देने का वादा किया़
प्रभात खबर को इसकी जानकारी देते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि उनके मत से रामनाथ कोविंद देश के एक सशक्त राष्ट्रपति बनेंगे़ श्री शाही ने बताया कि इस दौरान श्री कोविंद उनके पीठ पर हाथ रखकर उन्हें और उनकी पार्टी को आशीवार्द दिया़ रामनाथ कोविंद गरीबों के दर्द को समझनेवालों में से एक हैं, उनका व्यक्तित्व इस देश को गौरवान्वित करेगा और राष्ट्रपति के रूप में उनका स्वर्णिम कार्यकाल साबित होगा़ वे देश के बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगे़
श्री शाही ने कहा कि रामनाथ कोविंद एक अच्छे वक्ता बेहतर व्यक्तित्व वाले इंसान हैं, इसलिये उन्होंने अपना समर्थन उन्हें देने का फैसला लिया है़ उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का पद इस देश में सबसे बड़ा व संवैधानिक पद है, और ऐसे पद के लिये वे बेहतर प्रत्याशी है़ं रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर विश्व में भारत का मान-सम्मान और ज्यादा बढ़ेगा और देश तरक्की की नयी ऊंचाइयों को छूयेगी. इधर उनके इस निर्णय का उनकी पार्टी व विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया है़ नौसंमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा सहित कई लोगों ने श्री शाही के इस निर्णय की सराहना की है और इसके लिये उन्हें बधाई दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें