Advertisement
ग्रामीणों ने पौधरोपण कार्य का किया विरोध
आने-जानेवाले मार्ग पर वन विभाग ने कर दिया है पाैधरोपण वनपाल के समझाने पर माने ग्रामीण मांडू : इंदराबाद में मांडू चट्टी मुखिया फूलमति देवी व पंसस जयराम गंझू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पौधरोपण का विरोध करते हुए काम ठप करा दिया. मौके पर मुखिया व पंसस ने बताया कि किसानों के खेतों […]
आने-जानेवाले मार्ग पर वन विभाग ने कर दिया है पाैधरोपण
वनपाल के समझाने पर माने ग्रामीण
मांडू : इंदराबाद में मांडू चट्टी मुखिया फूलमति देवी व पंसस जयराम गंझू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पौधरोपण का विरोध करते हुए काम ठप करा दिया. मौके पर मुखिया व पंसस ने बताया कि किसानों के खेतों में आने-जाने वाले मार्ग पर वन विभाग पौधरोपण कर रहा है. इससे ग्रामीण क्षुब्ध है.
इधर, किसानों में शिवशंकर गंझू, संतोष गंझू, गुरुदयाल गंझू, राजू गंझू, शांति देवी व गीता देवी ने कहा कि हमारे पूर्वज वर्षों से गांव के इस रास्ते से ही हमेशा अपना खेत आना- जाना करते थे. मांडू के वन विभाग ने किसानों के रास्ते में ही पाैधे लगा कर रास्ता को बंद कर दिया है. मामले की सूचना मिलते ही मांडू के वनपाल संजय कुमार कार्य स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने वनपाल की एक भी बात नहीं मानी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने के लिए वनपाल ने कार्य स्थल पर 10 फीट रास्ता छोड़ने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. विरोध करनेवालों में रणधीर गंझू, अरविंद गंझू, रामविलास महतो, कपिल गंझू, सुकर महतो, बुधन तुरी, गणेशी देवी, लुधिया देवी, उपासो देवी, प्रीति देवी, ललिता देवी, मूर्ति देवी, बसंती देवी, अनिता देवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement