Advertisement
जीएसटी के लिए रामगढ़ में बनाये गये हैं दो हेल्प डेस्क : रोजी अग्रवाल
रामगढ़. रामगढ़ जिला में जीएसटी को क्रियान्वयन को लेकर व्यापारियों से आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली गयी. जीएसटी के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जो भी बाधाएं आ रही हैं, उसे दूर किया जा रहा है. उक्त जानकारी भारत सरकार के संयुक्त सचिव सह जीएसटी रामगढ़ जिला क्रियान्वयन प्रभारी रोजी अग्रवाल ने पत्रकार सम्मेलन में […]
रामगढ़. रामगढ़ जिला में जीएसटी को क्रियान्वयन को लेकर व्यापारियों से आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली गयी. जीएसटी के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जो भी बाधाएं आ रही हैं, उसे दूर किया जा रहा है.
उक्त जानकारी भारत सरकार के संयुक्त सचिव सह जीएसटी रामगढ़ जिला क्रियान्वयन प्रभारी रोजी अग्रवाल ने पत्रकार सम्मेलन में कही. श्री अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी को लेकर झारखंड-बिहार में पटना से किया जा रहा है. इसकी सारी प्रक्रिया ऑन लाइन है. इसके अलावा जो कुछ अन्य समस्याएं हैं, उनके निवारण के लिए दो हेल्प डेस्क भवन बनाये गये हैं. श्री अग्रवाल ने बताया के चेंबर भवन में प्रत्येक बुधवार को दिन के तीन बजे से पांच बजे तक जीएसटी, सीजीएसटी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जीएसटी बेनिफिट का लाभ अब ग्राहकों को मिलने लगा है.
जमीनी स्तर से लेकर उपर स्तर तक समस्या रहित काम करने को लेकर देश में दो सौ से अधिक संयुक्त सचिवों को प्रतिनियुक्त किया गया है. श्री अग्रवाल ने कहा कि नयी व्यवस्था में शुरुआती दौर में कुछ व्यवधान आता है. उन सब को दूर कर लिया जायेगा. सोशल मीडिया पर जीएसटी से संबंधित किसी गलत खबर से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. सीजीएसटी के पोर्टल www.cbec.gov.in पर तमाम जानकारी उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement