जमशेदपुर: शारदा सिटी और कीर्तन अपार्टमेंट के फ्लैटों में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने कई बिंदू पर जांच की. फोरेंसिक टीम ने भी जांच की. इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. रात में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने घटना स्थल पर पहुंचकर एक घंटे तक छानबीन की. मानगो पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं कुछ की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. एक टीम बंगाल गयी है. दोनों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. अभी तक की जांच में माना जा रहा है कि दोनों घटना को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है. जांच में पता चला है कि चोरे सफेद रंग की होंडा सिटी कार से आये थे. चोरी के पूर्व फ्लैटों की आराम से रेकी की गयी. इसमें कुछ स्थानीय लोगों का हाथ भी हो सकता है.
कार खड़ी होने की जानकारी लोगों ने दी. मामले की छानबीन करने पहुंचे डीएसपी केए़ मिश्रा को फ्लैट के लोगों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे से गेट के पास सफेद रंग की होंडा सिटी कार लगी हुई थी. कार पर एमएच नंबर (महाराष्ट्र) लिखा हुआ था. लेकिन जब चोरी की सूचना मिली तो कार वहां से गायब थी. फोरेंसिक टीम ने सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की. साथ ही जिन फ्लैट में चोरी हुई उसके कई सामानों की छानबीन की.
9 जुलाई से खंगाला सीसीटीवी. पुलिस के जाने के बाद फॉरेंसिक टीम ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही. इस दौरान नौ से 11 जुलाई तक के फुटेज खंगाला तथा कई लोगों को चिह्नित किया. फुटेज में फोन पर लंबी बातचीत करते दो युवकों को चिह्नित किया है. जिसमें एक युवक फोन पर बात कर रहा है जबकि दूसरा बार बार दायें- बायें देख रहा है. दोनों युवक फ्लैट के रहने वाले नहीं हैं. इसके बाद टीम ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की.
गार्ड और काम करने वाली से पूछताछ. डीएसपी श्री मिश्रा ने शारदा सिटी के मेन गेट पर तैनात गार्ड और फ्लैटों में काम करने वाली दो महिला से लंबी पूछताछ की. पूछताछ के लिए दो महिला कर्मी को थाना बुला कर उन लोगों से चोरी के संबंध में जानकारी मांगी. लेकिन दोनों महिलाएं चोरी के संबंध में कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दे पायीं. महिलाओं ने बताया कि वे सुबह काम पर आती हैं लेकिन दोपहर में अपने- अपने घर पर चली जाती हैं. शाम को काम पर अायी तो चोरी के संबंध में जानकारी मिली. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
शारदा सिटी में हैं 80 फ्लैट. शारदा सिटी कॉम्प्लेक्स में 6 ब्लॉक हैं, जिनमें 80 फ्लैट हैं. कुछ फ्लैट का निर्माण कार्य चल रहा है. करीब सात वर्ष पूर्व बने इन फ्लैट्स में अब तक सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. 2 बीएचके से 850 और 3 बीएचके वाले फ्लैट से 1000 रुपये मेंटेनेंस के नाम पर लिया जाता है. फिर भी यहां रहना सुरक्षित नही है. इस फ्लैट में 12-13 जगहों पर सीसीटीवी लगा है, लेकिन सीसीटीवी देखने के लिए कोई नहीं है. ऐसे में बदमाश कॉम्प्लेक्स में प्रवेश कर घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं. पूर्व में भी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़े जा चुके हैं.
गार्ड बात से मुकर रहा है : हरदेव सिंह. शारदा सिटी सोसायटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह ने बताया कि मेन गेट के गार्ड की जिम्मेदारी है कि वह कॉम्प्लेक्स में आने वाले लोगों का नाम पता व फोन नंबर लिखे. ऐसा करने का आदेश भी उसे दिया गया है. लेकिन चोरी की घटना होने के बाद गार्ड अपना बयान बदल रहा है. गार्ड को कॉम्प्लेक्स में आने वाले सभी लोगों की पूरी जानकारी रजिस्टर में नोट करने का आदेश है.
अपार्टमेंट में सोसायटी की चलती है मनमानी. अपार्टमेंट और फ्लैट में सोसायटी चलाने वाले लाेगा अपनी मनमानी चलाते हैं. शहर के कई अपार्टमेंट में केवल नाम की सोसायटी चलती है. छोटे अपार्टमेंट में न तो सीसीटीवी लगा होता है और न ही फ्लैट के गेट पर गार्ड की व्यवस्था होती है. ऐसे में सोसायटी के पदाधिकारी मनमाने ढंग से सोसायटी चलाते हैं. पूर्व में फ्लैट में हुई चोरी, डकैती और हत्या की घटना के बाद पुलिस की ओर से फ्लैट सोसायटी के लिए गाइड लाइन जारी किया गया था. जिस पर फ्लैट सोसायटी के लोगों ने सहमति भी जतायी थी. उसके बाद भी वर्तमान में कई फ्लैट ऐसे हैं जिनमें गाइड लाइन का पालन नहीं किया जाता है.
कीर्तन अपार्टमेंट : आपसी विवाद में भंग हुई सोसायटी
मानगो के कीर्तन अपार्टमेंट में हुई चोरी के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोग नाराज हैं. हालांकि विवाद के डर से कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि जनवरी में इस अपार्टमेंट के लिए सोसायटी का गठन किया गया था. मार्च 2017 तक सोसायटी का संचालन ठीक ढंग से किया गया. इस दौरान दो गार्ड को भी तैनात किया गया था, लेकिन आपसी विवाद होने के कारण सोसायटी भंग कर दी गयी. ऐसे में फ्लैट की देख रेख और सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं है. बैंक होने के कारण आम लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में उन लोगों को देखने वाला कोई नहीं है.
बिल्डर का सामान देखने के लिए करते हैं ड्यूटी : गार्ड
गार्ड ने हरिपाल ने बताया कि वे पांच लोग हैं. दिन में दो और रात में तीन गार्ड रहते हैं. बिल्डर ने अपने सामानों की देख रेख करने के लिए उन्हें रखा है. फ्लैट की सुरक्षा के लिए कई बार सोसायटी के लोगों को गार्ड रखने की बात कही गयी, लेकिन इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया. हरिपाल ने बताया कि वे केवल आने-जाने वाली गाड़ियों का नंबर और आने जाने का समय नोट करते है. फ्लैट में कौन आ रहा है इसके बारे में वे पूछताछ नहीं करते.
केवल नाम की सोसायटी, सुविधा कुछ भी नहीं. शारदा सिटी की महिलाओं ने बताया कि यहां केवल नाम की सोसायटी चलती है. गेट पर आने जाने वाले लोगों की पूछताछ के लिए गार्ड नहीं रहता है. जो गार्ड है उसे बिल्डर ने अपने सामानों की सुरक्षा करने के लिए लगाया है.