Advertisement
शहर के बाद गांवों में भी होने लगी शराब की होम डिलिवरी
पटना : अब शहर की तरह गांवों में भी विदेशी शराब की होम डिलिवरी होने लगी है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब बख्तियारपुर में एक पार्टी के नेता रामजन्म सिंह यादव के मकसूदपुर स्थित घर पर छापेमारी की गयी और वहां से 203 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. उसने घर में […]
पटना : अब शहर की तरह गांवों में भी विदेशी शराब की होम डिलिवरी होने लगी है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब बख्तियारपुर में एक पार्टी के नेता रामजन्म सिंह यादव के मकसूदपुर स्थित घर पर छापेमारी की गयी और वहां से 203 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी.
उसने घर में ही भूसा में शराब के कार्टन को छुपा कर रखा था. बताया जाता है कि यह देवेंद्र की मदद से झारखंड से शराब की खेप ट्रेन से लाता था और पीपरा इलाके में ही उतार लेता था. इसके लिए उसने दो-तीन युवक बहाल कर रखे थे, जो ऑर्डर देने पर गांव-गांव में जाकर शराब की बोतल की होम डिलिवरी करते थे. इसके लिए वह प्रति बोतल 1200 से 1500 रुपये लेता था. फिलहाल देवेंद्र फरार है. हालांकि, पुलिस को रामजन्म यादव से इसकी जानकारी मिली कि वह झारखंड़ में किससे शराब लेता था. इसके पूर्व भी वह कई बार शराब की बोतल अपने गांव पर ला चुका है और सप्लाई कर चुका है. यह पिछले दिनों हुए पीपरा में अग्निकांड का भी आरोपित रहा है और पुलिस इसे अन्य मामलों में भी खोज रही थी.
पटना. गर्दनीबाग थाने के विष्णुपुरी इलाके में एक खराब इंडिका कार के अंदर से पुलिस ने 132 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस उक्त इंडिका कार के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करेगी, इसके लिए कार के नंबर के आधार पर मालिक के नाम व पते की जानकारी ली जा रही है.
बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान उक्त इंडिका कार को विष्णुपुरी इलाके में सुनसान इलाके में खड़ा पाया गया. पुलिस ने चेकिंग की, तो उसमें से शराब बरामद की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि गाड़ी खराब हो गयी और शराब तस्कर उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गये या फिर मैकेनिक लाने के लिए गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement