20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस कनेक्शन के लिए 15 से कैंप

जमशेदपुर. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में 1.63 लाख लोगों को गैस कनेक्शन देने का आवेदन, केवाइसी प्राप्त करने तथा गैस कनेक्शन वितरण के लिए पंचायतों में कैंप लगाया जायेगा. एक पंचायत में तीन दिनों का कैंप लगाया जायेगा. जिले में 1.63 लाख लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य की तुलना में मात्र […]

जमशेदपुर. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में 1.63 लाख लोगों को गैस कनेक्शन देने का आवेदन, केवाइसी प्राप्त करने तथा गैस कनेक्शन वितरण के लिए पंचायतों में कैंप लगाया जायेगा. एक पंचायत में तीन दिनों का कैंप लगाया जायेगा. जिले में 1.63 लाख लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य की तुलना में मात्र 26, 860 लोगों को ही कनेक्शन दिया गया है.

सभी बीडीअो, पणन पदाधिकारी को जारी आदेश में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने कहा है कि एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण में यह बात सामने आयी रही है कि जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में लाभुकों द्वारा निकटतम गैस वितरकों को केवाइसी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी जिलों में पंचायतवार कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है, जिसके आलोक में प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन दिन कैंप लगाये जायेंगे. कैंप में एसइसीसी 2011 में आच्छादित लाभुक जिनके पास पूर्व से कोई गैस कनेक्शन नहीं है, उससे आवेदन प्राप्त किया जायेगा. प्रचार-प्रसार में पंचायतों के पीडीएस डीलर से भी सहयोग लेने कहा गया है. यह कैंप 15, 17 एवं 18 जुलाई को दिन के 11 बजे से पंचायत भवन में लगेंगे.

किस पंचायत में लगेंगे कैंप
प्रखंड पंचायत वितरक
बहरागोड़ा केशरदा चांदनी इंडेन
चाकुलिया कुचिशोली चांदनी इंडेन
धालभूमगढ़ नूतनगढ़ धालभूम गैस
घाटशिला काशिदा धालभूम गैस
डुमरिया पलासबनी भोलेनाथ इंडेन
मुसाबनी सुरदा भोलेनाथ इंडेन
पोटका जुड़ी अराध्या इंडेन
पटमदा लावा ग्रीन इंडेन
जमशेदपुर देवघर अोएसिस गैस /चंद्रकला इंडेन
जमशेदपुर घाघीडीह उ. काबरा गैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें