14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड : शूटर सागर सिंह ने उगला राज पुलिस ने वापस भेजा जेल

धनबाद: नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में शूटर सागर सिंह उर्फ शिबू उर्फ विजय ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं. 24 घंटे के पुलिस रिमांड में उसने घटनास्थल, कुसुम विहार में शूटरों के ठहरने के आवास, हत्या में प्रयुक्त बाइक आदि की पहचान करायी है. शिबू का पंकज से […]

धनबाद: नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में शूटर सागर सिंह उर्फ शिबू उर्फ विजय ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं. 24 घंटे के पुलिस रिमांड में उसने घटनास्थल, कुसुम विहार में शूटरों के ठहरने के आवास, हत्या में प्रयुक्त बाइक आदि की पहचान करायी है. शिबू का पंकज से पुराना संबंध है. वह पंकज के कहने पर हत्या के लिए धनबाद आया था. पंकज ने उसे हत्या के बाद जो राशि देने की बात कही थी वह अभी तक नहीं मिली है.
हत्या के लिए पंकज ने ही हथियार उपलब्ध कराये थे. हत्या के बाद चारों शूटरों ने हथियार पंकज को ही लौटा दिये. शिबू से सरायढेला थाना में सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने भी पूछताछ की है. हत्याकांड में उसने कुछ नयी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस संबंधित जानकारी का सत्यापन कर रही है. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने बुधवार की शाम उसे वापस जेल भेज दिया. पुलिस ने दो दिनों के लिए रिमांड पर देने का आग्रह किया था. कोर्ट ने पुलिस को एक दिन ही रिमांड पर देने का आदेश दिया था.
नीरज हत्याकांड में नहीं हुआ केस कमिटमेंट
धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों के हत्या मामले की सुनवाई बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई. संजीव सिंह के अधिवक्ता जावेद व धनजी के अधिवक्ता पंकज प्रसाद ने अदालत में आवेदन देकर इनटायर पुलिस पेपर की मांग की. अपरिहार्य कारणों से केस कमिटमेंट नहीं हो सका. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 14 जुलाई, 17 मुकर्रर की है. फाॅर्चूनर वाहन में सवार नीरज सिंह, उनके चालक घोल्टू महतो, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी व निजी सहायक अशोक यादव को बाइक सवार अपराधियों ने 21 मार्च, 17 की शाम सात बजे स्टील गेट में गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद स्व नीरज के अनुज अभिषेक सिंह ने सरायढेला थाना में मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें