शिकायतकर्ता दिलीप मालवा द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार छोटानागपुर डाससिस एजुकेशन सोसाइटी का गठन नियम कानूनों को ताक पर रखते हुए किया गया है़ इस अवैध रूप से गठित सोसाइटी के खाते से जयंत अग्रवाल ने 19 अगस्त 2015 को 1,50,000 रुपये, 17 अगस्त 2015 को 50,000, बिशप बीबी बास्के ने 18 अगस्त 2015 को 1,20,000, 29 जुलाई 2015 को 3,60, 000, रेव्ह जोलजस कुजूर ने 18 अगस्त 2015 को 50,000, 30 जुलाई 2015 को 1,50,000, रेव्ह निर्मल समद ने 17 अगस्त 2015 को 50,000, 30 जुलाई 2017 को 1,50,000, रेव्ह लॉरेंस तिग्गा ने 17 अगस्त 2015 को 10,000, 28 जुलाई 2015 को 30,000 और रेव्ह सामुएल नाग ने 28 जुलाई 2015 को 1,50,000 रुपये की निकासी की़ इनमें से कोई भी सोसाइटी का वास्तविक (बोनाफाइड) सदस्य नहीं है़ आरोपियों ने जाली दस्तावेजों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों के उत्थान के नाम पर डायसिस के सदस्यों का पैसा लिया है और इसे अपने निजी काम में लगाया़
इधर, जब बिशप बास्के व सीडीइएस सचिव जयंत अग्रवाल से उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो बात नहीं हो पायी़