19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के, जयंत अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

रांची: सीएनआइ के बिशप सह छोटानागपुर डायसिसस एजुकेशन सोसाइटी (सीडीइएस) के अध्यक्ष बिशप बीबी बास्के, सीडीइएस के सचिव जयंत अग्रवाल, सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर, सीएनाआइ छोटानागपुर डासिसस के कोषाध्यक्ष रेव्ह सामुएल नाग, सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के उपाध्यक्ष रेव्ह निर्मल समद व डासिसस के रजिस्ट्रार रेव्ह लॉरेंस तिग्गा के खिलाफ लोअर बाजार […]

रांची: सीएनआइ के बिशप सह छोटानागपुर डायसिसस एजुकेशन सोसाइटी (सीडीइएस) के अध्यक्ष बिशप बीबी बास्के, सीडीइएस के सचिव जयंत अग्रवाल, सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर, सीएनाआइ छोटानागपुर डासिसस के कोषाध्यक्ष रेव्ह सामुएल नाग, सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के उपाध्यक्ष रेव्ह निर्मल समद व डासिसस के रजिस्ट्रार रेव्ह लॉरेंस तिग्गा के खिलाफ लोअर बाजार थाने में केस दर्ज हुआ है. केस दिलीप मालवा द्वारा न्यायालय में दर्ज शिकायतवाद के आधार पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में शामिल सभी आरोपियों पर 12़ 70 लाख रुपये के गबन का अारोप है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

शिकायतकर्ता दिलीप मालवा द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार छोटानागपुर डाससिस एजुकेशन सोसाइटी का गठन नियम कानूनों को ताक पर रखते हुए किया गया है़ इस अवैध रूप से गठित सोसाइटी के खाते से जयंत अग्रवाल ने 19 अगस्त 2015 को 1,50,000 रुपये, 17 अगस्त 2015 को 50,000, बिशप बीबी बास्के ने 18 अगस्त 2015 को 1,20,000, 29 जुलाई 2015 को 3,60, 000, रेव्ह जोलजस कुजूर ने 18 अगस्त 2015 को 50,000, 30 जुलाई 2015 को 1,50,000, रेव्ह निर्मल समद ने 17 अगस्त 2015 को 50,000, 30 जुलाई 2017 को 1,50,000, रेव्ह लॉरेंस तिग्गा ने 17 अगस्त 2015 को 10,000, 28 जुलाई 2015 को 30,000 और रेव्ह सामुएल नाग ने 28 जुलाई 2015 को 1,50,000 रुपये की निकासी की़ इनमें से कोई भी सोसाइटी का वास्तविक (बोनाफाइड) सदस्य नहीं है़ आरोपियों ने जाली दस्तावेजों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों के उत्थान के नाम पर डायसिस के सदस्यों का पैसा लिया है और इसे अपने निजी काम में लगाया़

इधर, जब बिशप बास्के व सीडीइएस सचिव जयंत अग्रवाल से उनका पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो बात नहीं हो पायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें