बीडीओ ने किया कई गांवों में किया योजनाओं का निरीक्षण, कहा
Advertisement
कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
बीडीओ ने किया कई गांवों में किया योजनाओं का निरीक्षण, कहा नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के झिलुवा पंचायत के कई गांवों में संचालित सरकारी योजनाओं का निरीक्षण बीडीओ जहीर आलम ने लिया़ उन्होंने केंदुवा, पिपलाटांड़, बांसपहाड़ी, मोहनपुर आदि गांवों में शौचालय निर्माण तथा उपयोग, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय सहित अन्य विकास योजनाओं की जांच की. उन्होंने […]
नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के झिलुवा पंचायत के कई गांवों में संचालित सरकारी योजनाओं का निरीक्षण बीडीओ जहीर आलम ने लिया़ उन्होंने केंदुवा, पिपलाटांड़, बांसपहाड़ी, मोहनपुर आदि गांवों में शौचालय निर्माण तथा उपयोग, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय सहित अन्य विकास योजनाओं की जांच की. उन्होंने कहा कि सभी कार्य सरकारी नियमानुसार करें. कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों, अधिकारियों को बख्सा नहीं जायेगा़ यह पंचायत शीघ्र ओडीएफ घोषित होगा़
केंदुवा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा शौचालय के उपयोग को लेकर जागरूकता रैली निकाली़ बच्चों ने अभिभावकों को शौचालय इस्तेमाल एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. इसके अलावा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को कई दिशा-निर्देश दिये.
बीडीओ ने बच्चाें के साथ पढ़ा गणित : उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदुवा में बीडीओ बच्चों की मेज पर साथ बैठकर गणित कक्षा की. शिक्षक को गणित के बीज गणित से संबंधित प्रश्न दे दिया और इसे बताने का निर्देश दिया़ शिक्षक ने प्रश्न को बेहतर ढंग से बताया. बीडीओ ने शिक्षक को ओर बेहतर ढंग से पढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को सिखाने के लिये और बेहतर तरीके का इस्तेमाल करें, ताकि बच्चे अासानी से सिख सके. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सीताराम बास्की, पंचायत सचिव महेश प्रसाद सिन्हा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement