अपराध. शाहपुर थाना क्षेत्र में गंगा के बीच में हुई घटना, दो घायल
Advertisement
नाविक की गोली मार कर हत्या
अपराध. शाहपुर थाना क्षेत्र में गंगा के बीच में हुई घटना, दो घायल सोनपुर/दिघवारा : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास गंगा की लहरों के बीच हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी मांगने का विरोध करने पर एक नाविक की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर […]
सोनपुर/दिघवारा : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास गंगा की लहरों के बीच हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी मांगने का विरोध करने पर एक नाविक की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मालिकौर गांव निवासी रामदेव चौधरी के पुत्र उपेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति वैशाली जिले के बलिगांव निवासी लक्ष्मी सहनी व तुर्की निवासी राजकुमार सहनी हैं.
प्राथमिकी के मुताबिक, मंगलवार की रात उपेंद्र अपने सहयोगियों के साथ राजू मंडल व राजन मांझी के नाव को मरम्मती के लिए पहलेजा से डोरीगंज ले जा रहा था, तभी दूसरी नाव से आये अपराधियों ने शाहपुर के समीप घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक मोड़ के समीप सड़क पर शव रख कर लगभग दो घंटों तक छपरा-पटना मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. बाद में दिन के 11 बजे जाम हटा. मृतक के पिता रामदेव चौधरी के बयान पर शाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर शाहपुर थाना क्षेत्र के हावसपुर निवासी मनोज सिंह, विलासती व नेहाल समेत शंकरपुर के बिटन, राजनधारी, मनोहर, पिंटू गोप, पप्पू राय, करिया राय को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement