15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहरसा में राजद विधायक के पुत्र ने मांगी 5 लाख की रंगदारी, मामला दर्ज

सहरसा: बिहार के सहरसा में स्थानीय राजद विधायक अरूण कुमार के पुत्र गौतम कुमार, देवराज कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अज्ञात पर सदर थाना में रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पंचवटी निवासी नरेश कुमार ने कहा कि पूर्वज के समय से ही मुख्य सड़क से उसके […]

सहरसा: बिहार के सहरसा में स्थानीय राजद विधायक अरूण कुमार के पुत्र गौतम कुमार, देवराज कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अज्ञात पर सदर थाना में रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पंचवटी निवासी नरेश कुमार ने कहा कि पूर्वज के समय से ही मुख्य सड़क से उसके घर तक आने जाने के लिए रास्ता है. जिसका उपयोग वह और उसके दियाद करते हैं.

बीते दस जुलाई की सुबह वह रास्ता होकर अपने घर जा रहा था कि अचानक गौतम कुमार, देवराज कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित अज्ञात लोगोंने हरबेऔर हथियार से लैस होकरउन्हें घेर लिया और गाली गलौज देतेहुए कहा कि जब इस रास्ता से होकर आने जाने के लिए रोक दिया गया है तो फिर क्यों चलते हो. यदि इस रास्ता से आना जाना है तो पांच लाख रंगदारी देना होगा.

विरोध जताने व यह कहने पर कि मामला एसडीओ के न्यायालय में है. इतना सुनते ही गौतम कुमार गाली गलौज करते कहा कि मार कर बर्बाद कर दो, ज्यादा कानून और न्यायालय की बात करता है. जिसके बाद सभी मिलकर कॉलर पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दिया और देवराज कमर से थ्रीनट निकाल कर माथा में सटा कर कहा कि ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे. तुम हमको जानता है कि हम विधायक का बेटा हैं. कानून हम अपने हाथ में रख कर चलते हैं और मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है.

इसी दौरान अमरेंद्र कुमार जेब से पांच हजार रुपये, गौतम कुमार ने गले से सोने का चेन, देवराज घड़ी व अंगूठी छीन लिया. हल्ला सुन आसपास के लोग आये तो जान बची. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने धमकी देते कहा कि केस करोगे या थाना जाओगे तो जान से मार देंगे. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें