20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी से करूंगा

एसटी मोरचा के राष्ट्रीय सचिव बनने पर कोचे मुंडा का तोरपा में हुआ स्वागत तोरपा : भाजपा एसटी मोरचा का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर पूर्व विधायक कोचे मुंडा का मंगलवार को तोरपा में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे जैसे ही भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास हिल चौक पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल […]

एसटी मोरचा के राष्ट्रीय सचिव बनने पर कोचे मुंडा का तोरपा में हुआ स्वागत
तोरपा : भाजपा एसटी मोरचा का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर पूर्व विधायक कोचे मुंडा का मंगलवार को तोरपा में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे जैसे ही भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास हिल चौक पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. कोचे ने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए उन्हें नगर भवन तक लेकर आये. यहां पर उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नगर भवन में उनका अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं के कारण ही मिली है.
वे इस जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सभी जाति व धर्म के लोगों को विकास तेजी से हो रहा है. मौके पर उन्होंने क्षेत्र ही महिलाओं के बीच फलदार पौधों का वितरण भी किया. मौके पर संतोष जायसवाल, तुलसी भगत, विनोद भगत, मंडल अध्यक्ष संजय नाग, रामानंद साव, नीरज पाढ़ी, चंद्रशेखर गुप्ता, कृपासिंधु बेहरा, सनिका पाहन, रेड़ा पाहन, कृष्णा भगत, भोला गुप्ता, सुनील साव, रामाशीष महतो, उमेश गोप आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें