17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे, आठ अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस की सक्रियता से शहर में एक बड़ी लूट की घटना विफल हो गयी. षड्यंत्र को हथियारों के साथ अंजाम देने पहुंचे आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पूर्व में भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल होने का […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर पुलिस की सक्रियता से शहर में एक बड़ी लूट की घटना विफल हो गयी. षड्यंत्र को हथियारों के साथ अंजाम देने पहुंचे आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पूर्व में भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल होने का खुलासा हुआ है. एसएसपी विवेक कुमार प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
घेराबंदी कर दबोचे गये सभी अपराधी : रविवार देर रात अहियापुर थाने के झपहां-शिवहर मोड़ पर अपराधियों के जुटने की सूचना पुलिस को मिली थी. थानेदार विजय कुमार यह जानकारी एसएसपी को दी और उनके निर्देश पर दारोगा सत्येंद्र कुमार मांझी, जमादार राजेंद्र किशोर सिंह व एसटीएफ के साथ वहां छापेमारी के लिए पहुंच गये.
घेराबंदी कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से तीन पिस्टल, आठ गोली व मास्टर चाबी बरामद हुई. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपना नाम अमरजीत कुमार (वैशाली, चरमरा), राहुल कुमार (कन्हौली विशुनदत्त, मिठनपुरा), गणेश ठाकुर (रंगगली, ब्रह्मपुरा), जितेंद्र कुमार (रामचंद्रा, कुढ़नी), लाला पासवान (धर्मदास, सदर), राजकिशोर कुमार (इस्लामपुर, गोरौल, वैशाली), अमरजीत कुमार (असतपुर सतपुरा, भगवानपुर, वैशाली) और अशोक कुमार (हरिशंकर मनियारी, मनियारी) बताया.
जेल जा चुके हैं गिरफ्तार अपराधी :गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार, गणेश ठाकुर व लाला पासवान शातिर बताये जा रहे हैं. पूछताछ में इन्होंने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस इनके बयान में बताये गये आपराधिक साथियों के नामों का सत्यापन कर रही है. गिरफ्तार राहुल कुमार व लाला पासवान को मिठनपुरा पुलिस लूट व चोरी की घटनाओं में जेल भेज चुकी है. गणेश ठाकुर चोरी के मामले में ब्रह्मपुरा थाने से जेल जा चुका है.
पटना का छात्र है अमरजीत : लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अहियापुर पहुंचा वैशाली जिले के महनार थाना अंतर्गत चमरहरा गांव का अमरजीत कुमार एएन कॉलेज, पटना का छात्र है. पूछताछ में उसने बताया कि पढ़ाई सहित अन्य खर्च जुटाने के लिए वह इस घटना को अंजाम देने के लिए यहां पहुंचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें